The Lallantop

न्यूजीलैंड की मंत्री ने भारतीयों के लिए क्यों कहा 'स्पैम'? बड़ा बवाल हो गया है

New Zealand की मंत्री Erica Stanford ने भारतीयों को लेकर एक बयान दिया. उनके बयान की खूब आलोचना हुई. इसके बाद उन्होंने अपनी सफाई भी दी है.

post-main-image
विवाद बढ़ने पर मंत्री ने अपनी सफाई दी है. (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

न्यूजीलैंड (New Zealand) के इमिग्रेशन मामलों की मंत्री एरिका स्टैनफोर्ड (Erica Stanford) अपने एक बयान के लिए विवादों में हैं. संसदीय सत्र के दौरान उन्होंने भारतीयों की ओर से भेजे गए ईमेल को ‘स्पैम जैसा’ बताया था. ये बात उन्होंने उस तरह के ईमेल के लिए कही जिनमें भारतीय नागरिक इमिग्रेशन से जुड़ी सलाह मांग रहे थे.

‘स्पैम’ उस तरह के मैसेज को कहा जाता है जो किसी अनचाहे (Unwanted) उद्देश्य या प्रचार-प्रसार के लिए बहुत सारे लोगों की ओर से भेजे जाते हैं. उदाहरण के तौर पर हमारे ईमेल पर कई कंपनियों के प्रचार वाले कई ईमेल हर रोज ही भेजे जाते हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 6 मई को एरिका स्टैनफोर्ड इस बारे में बात कर रही थीं कि आधिकारिक काम के लिए प्राइवेट जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं. इसी दौरान उन्होंने कहा,

मेरे पास बहुत सारे अनचाहे ईमेल आते हैं. जैसे कि भारत में रहने वाले लोग इमिग्रेशन की सलाह मांगते हैं. मैं उनका कभी जवाब नहीं देती. मैं उन्हें स्पैम के बराबर मानती हूं.

मंत्री के इस बयान की खूब आलोचना हुई. कहा गया कि ये बयान असंवेदनशील है और भेदभाव से भरा हुआ है. कहा गया कि उन्होंने एक खास समूह को निशाना बनाया है.

भारतीय मूल की लेबर सांसद ने उठाए सवाल
न्यूजीलैंड में विपक्षी दल ‘लेबर पार्टी’ की भारतीय मूल की सांसद प्रियंका राधाकृष्णन ने भी इस बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि ये बयान बहुत बड़ी लापरवाही और पूर्वाग्रह को दिखाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से पूरे समुदाय की नकारात्मक छवि बनती है. प्रियंका ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के संबंध मजबूत हैं, ऐसे में इस तरह के बयान को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

ये भी पढ़ें: डॉनल्ड ट्रंप से भिड़ने वाली हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की कहानी जान लीजिए

एरिका स्टैनफोर्ड ने सफाई दी
विवाद बढ़ने पर मंत्री एरिका स्टैनफोर्ड ने अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया. मंत्री का कहना था,

मैंने ये नहीं कहा कि मैं उन्हें स्पैम मानती हूं. मैंने केवल इतना कहा कि मैं उन्हें स्पैम के बराबर ही मानती हूं. और ये बयान मेरे निजी जीमेल अकाउंट पर आने वाले अनचाहे ईमेल के बारे में था जिनकी संख्या बहुत ज्यादा है. मैंने विशेष रूप से भारतीय व्यक्तियों के लिए ऐसा नहीं कहा. मैं जब बोल रही थी तब मुझे इसी तरह के ईमेल याद आए.

स्टैनफोर्ड ने 27 नवंबर, 2023 में इमिग्रेशन मिनिस्ट्री का कार्यभार संभाला था. वर्तमान में 15,000 से अधिक भारतीय छात्र न्यूजीलैंड के संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं.

वीडियो: सऊदी अरब ने भारत-पाकिस्तान समेत 14 देशों के वीजा पर बैन लगाया, क्यों लिया ये फैसला?