The Lallantop

ICC ने श्रीलंका के इस बोलर पर 1 साल का बैन लगा दिया है

पहले भी सस्पेंड हो चुके हैं.

Advertisement
post-main-image
अकिला धनंजय (फोटो: ट्विटर)
आईसीसी ने श्रीलंका के स्पिनर बॉलर अकिला धनंजय पर एक साल का बैन लगा दिया है. आईसीसी ने कहा है कि धनंजय के बोलिंग एक्शन की समीक्षा करने के बाद यह फैसला लिया गया है. गाले में 14 से 18 अगस्त तक न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान उनके बोलिंग एक्शन पर सवाल उठाए जाने के बाद एक्शन की जांच की गई. 29 अगस्त को चेन्नई में हुई जांच से यह पता चला कि उनका बोलिंग एक्शन अवैध है. धनंजय को इससे पहले दिसंबर 2018 में सस्पेंड किया गया था लेकिन एक्शन में सुधार के बाद फरवरी 2019 में उन्हें बोलिंग करने की इजाज़त दी गई थी. ऐसा दूसरी बार हुआ है जब धनंजय के बोलिंग एक्शन को गलत पाया गया है. ऐसे में उन पर ऑटोमैटिक 12 महीने का बैन लग गया है. आईसीसी के नियमा मुताबिक अगर किसी बोलर को साल में दो बार सस्पेंड किया जाता है तो उस पर एक साल के लिए इंटरनेशल क्रिकेट खेलने पर ऑटोमैटिक बैन लग जाता है. साल पूरा होने के बाद वह आईसीसी से एक्शन जांच की अपील कर सकते हैं. धनंजय 29 अगस्त 2020 तक बोलिंग नहीं कर सकेंगे. 2009 में पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीलंका पहली बार वहां का दौरा कर रही है. धनंजय उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने पाकिस्तान जाने वाली टीम से अपना नाम सुरक्षा कारणों से वापस ले लिया था. धनंजय ने श्रीलंका के लिए टेस्ट, वन-डे और टी-20 में कुल 106 विकेट लिए हैं. धनंजय को भारतीय इसलिए भी ध्यान रखते हैं कि उन्होंने एक वन-डे मैच में भारतीय बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया था. 2017 में भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर गई थी. इस मैच में श्रीलंका के भारत के 7 विकेट गिराए थे. इन 7 में 6 विकेट धनंजय ने लिए थे. भारतीय टीम इस मैच को जीत गई थी लेकिन शानदार बॉलिंग के लिए उन्हें 'मैन ऑफ दी मैच' का ख़िताब दिया गया था. आईसीसी नियमों के मुताबिक बोलिंग करते हुए बोलर का हाथ 15 डिग्री से अधिक नहीं घूमना चाहिए. धनंजय का हाथ 15 डिग्री से ज्यादा घूमता है, इसलिए उन पर बैन लगाया गया है. आईसीसी के बोलिंग नियमों के बारे में ज्यादा जाने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. धनंजय की बोलिंग एक्शन देखते जाइए.

वीडियो- जिसे भारत ने 21 सालों तक एक भी मैच नहीं खिलाया, उसे साउथ अफ्रीका ने कोच बना लिया है

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement