The Lallantop

बाबर आजम टी20आई वापसी पर हुए फुस्स, सोशल मीडिया पर पूरा छीछा लेदर हो गया

साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ Babar Azam ने टी20 इंटरनेशनल क्र‍िकेट में वापसी की. इस दौरान वह बुरी तरह फ्लॉप हो गए. इसे देख सोशल मीड‍िया पर मीम्स का अंबार लग गया है.

Advertisement
post-main-image
बाबर आजम साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ नहीं खोल सके खाता. (फोटो-AP)

पाकिस्तान के तथाकथ‍ित ‘बॉबजी द किंग’ यानी बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 इंटरनेशनल में एक साल बाद वापसी की. फैंस को पूरी उम्मीद थी कि वापसी पर बाबर दुनिया के टॉप स्कोरर बन जाएंगे. वह ये कारनामा करने से सिर्फ 9 रन दूर हैं. लेकिन, उनकी वापसी फुस्स रही. दो बॉल की पारी में बाबर खाता भी नहीं खोल सके. नतीजा पाकिस्तान तो ये मुकाबला हारा ही और तो और सोशल मीडिया पर बाबर का पूरा छीछा लेदर हो गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रावलपिंडी में हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन बनाए. इस दौरान रीजा हेंडरिक्स ने 60 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तानी टीम 18.1 ओवर में ही 139 रन पर सिमट गई. इस दौरान कॉर्बि‍न बॉश ने बाबर आजम और सलमान आगा को दो ओवर के भीतर बैक-टू-बैक आउट कर पाकिस्तानी टीम को रन चेज में बेपटरी कर दिया. इसके बाद पाकिस्तानी टीम उबरी ही नहीं. पाकिस्तान के लिए सैम अयूब ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए. वैसे तो पूरी पाकिस्तानी टीम में महज 2 प्लेयर्स 30 का आंकड़ा पार कर सके, लेकिन फैंस के निशाने पर बाबर आजम ही रहे.

रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने का था मौका

बाबर लंबे समय से पाकिस्तान की टी20 सेटअप से बाहर हैं. 2024 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से ही उन्हें टी20 क्र‍िकेट में टीम में जगह नहीं मिली है. उनके स्ट्राइक रेट को लेकर तरह-तरह के सवाल भी उठे, लेकिन अब जब उन्होंने टी20 क्र‍िकेट में वापसी की तो सभी को उम्मीद थी कि बाबर कम से कम 9 रन तो बना ही लेंगे. 9 रन बनाते वो टी20आई के लीडिंग रन स्कोरर बन जाएंगे. अभी उनके टी20 इंटरनेशनल में 4223 रन हैं. वहीं, टॉप पर चल रहे रोहित शर्मा के 4231 रन हैं. रोहित अब टी20आई से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में बाबर के पास फिर से इस फॉर्मेट में लीडिंग स्कोरर बनने का मौका है. अब दूसरे टी20आई में उनके पास ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- इस कोच को पूरी टीम इंडिया ने मिलकर निकलवाया, ग्रेग चैपल की बात नहीं हो रही 

गंदा ट्रोल हुए बाबर

दरअसल, बाबर की ये पारी महज दो बॉल की रही. कॉर्बि‍न बॉश के ओवर में पहली बॉल पर कवर्स की दिशा में शॉट लगाया. बॉल सीधे रीजा हेंडरिक्स के पास गई. इसके बाद अगली बॉल पर वह बॉल की उछाल से चकमा खा गए. बॉल उनके बैट का एज लेकर वापस हेंडरिक्स के पास चली गई, जिनके लिए ये एक लड्डू कैच बन गया.

फिर क्या था. सोशल मीडिया पर तोउनसे जुड़े मीम्स की बौछार हो गई. एक यूजर ने उनका मजाक उड़ाते हुए लिखा,

Advertisement

बाबर आजम vs पाकिस्तान
बीलिवेबल प्लेयर.

एक दूसरे यूजर ने लिखा,

बाबर आजम की सबसे अच्छी बात ये है कि वो मुझे कभी निराश नहीं करते. दरअसल, इस यूजर ने मैच से पहले भविष्यवाणी की थी कि बाबर शून्य बनाएंगे.

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा,

आप मजबूत बने रहिए, बार्बर आजम भी एक दिन निकल जाएंगे.- उमर अकमल

बाबर आजम की इस सीरीज में बतौर नंबर 3 वापसी हुई है. वह फखर जमां की जगह खेल रहे हैं, जिन्हें अगले महीने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है. बाबर टीम में वापसी पर जब खेलने उतरे तो उन्हें फैंस ने जोर-शोर से चीयर किया. लेकिन, महज दो गेंद खेलकर वह पवेलियन लौट गए.  बाबर और सलमान आगा का विकेट लेने के बाद कॉ‍र्बिन बॉश ने दो और विकेट झटके. साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे ने 22 बॉल में 36 रन बनाने के बाद 3 विकेट भी झटके. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

वीडियो: कराची किंग्स से क्यों निकाले गए थे Babar Azam? फ्रैंचाइज मालिक ने एक-एक चीज़ बताई

Advertisement