The Lallantop

'मैगी बनने तक ही गिल बैटिंग करते हैं', सोशल मीडिया पर उड़ा शुभमन का मजाक

कटक में हुए पहले T20I में उपकप्तान Shubman Gill एक बार फिर फ्लॉप हो गए. इसे लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स भड़क गए हैं. गिल दो गेंद में महज 4 रन बनाकर आउट हो गए.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल ने एक महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करते हुए महज 2 बॉल की पारी खेली. (फोटो-AFP)

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में चल रहे पहले T20I में एक बार फिर शुभमन गिल (Shubman Gill) बतौर ओपनर फ्लॉप हो गए. इसके बाद सोशल मीड‍िया पर फैंस ने शुभमन गिल को जमकर घेरा है. गिल सिर्फ दो गेंद खेलकर चार रन बनाकर आउट हो गए, जिससे फैंस ने सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक बनाया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
गिल अब तक रहे हैं नाकाम

गिल प्रोटियाज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. लगभग एक महीने तक टीम वह टीम में वापस आए हैं. उपकप्तान बनने के बाद से गिल बतौर ओपनर खेल रहे हैं. इससे, संजू सैमसन को बैटिंग ऑर्डर में पहले नीचे कर दिया गया. इसके बाद वो टीम से ही बाहर हो गए. लेकिन, इसके बावजूद गिल बैटिंग में ऊपर के क्रम में प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं. इस साल वह एक भी फिफ्टी नहीं बना पाए हैं. भारतीय उपकप्तान ने 13 मैचों में 263 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 26.3 और स्ट्राइक-रेट 143.71 का रहा. अक्सर स्ट्राइक रेट को लेकर उनकी आलोचना होती रहती है. यही कारण है कि कटक में वो शुरुआत से ही आक्रामक नज़र आ रहे थे. गिल ने पहली ही गेंद से एनगिडी पर हमला किया. अगली गेंद पर भी ग्राउंड के बाहर शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, बॉल थोड़ी फंस कर आई और गिल शॉट को टाइम नहीं कर पाए. बॉल सीधे मार्को येन्सन के पास चली गई. उन्होंने दौड़ते हुए शानदार कैच ले लिया. 

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने क्या लिखा?

भारतीय क्रिकेट फैंस ने गिल की इस पारी को लेकर चिंता भी जताई. लेकिन, पिच पर बिताए गए समय पर मज़ाक भी उड़ाया. कइयों का तो ये तक मानना है कि वह इस फॉर्मेट के लिए फिट नहीं है. एक यूजर ने लिखा, 

Advertisement

शुभमन गिल ने अंतिम 13 T20I इनिंग्स में 20(9), 10(7), 5(8), 47(28), 29(19), 4(3), 12(10), 37*(20), 5(10), 15(12), 46(40), 29(16), 4(2) बनाए हैं. उन्होंने सिर्फ 3 बार 30 का आंकड़ा पार किया है. ये परफॉर्मेंस है पोस्टर ब्वॉय और भारतीय क्रिकेट के फ्यूचर का.

ये भी पढ़ें : शुभमन की एक महीने बाद वापसी सिर्फ दो बॉल की, कप्तान सूर्या भी फ्लॉप

वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 

Advertisement

संजू सैमसन ने अंतिम 10 पारियों में बतौर ओपनर 3 सेंचुुुरी लगाई है. शुभमन गिल ने अंतिम 13 इनिंग्स में एक भी 50 तक नहीं बनाई है. लेकिन, न सिर्फ उनकी जगह पक्की है. वो वाइस कैप्टन भी हैं. आगरकर और गंभीर को फेवरटि‍ज्म के लिए शर्म आनी चाहिए. फैन्स ये कभी नहीं भूलेंगे.

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 

मैगी बनाने के 4 आसान स्टेप्स:

-स्टेप 1: एक कप पानी उबालें.
-स्टेप 2: जैसे ही गिल बैटिंग करने जाएं, उबले हुए पानी में मैगी डालें और मसाला डालें.
-स्टेप 3: जब तक गिल क्रीज पर हैं, तब तक चलाते रहें.
-स्टेप 4: जैसे ही गिल पवेलियन वापस आ जाएं, आपकी मैगी खाने के लिए तैयार है.

गिल को बल्ले से परफॉर्म करने का अगला मौका 11 दिसंबर को सीरीज़ के दूसरे मैच में अपने घरेलू मैदान मुल्लांपुर में मिलेगा. 5 मैचों की सीरीज में गिल अगर अपनी फॉर्म नहीं ढूंढ़ते हैं तो कोच गौतम गंभीर के लिए उन्हें टीम में बरकरार रखना आसान नहीं होगा.     

वीडियो: रोहित शर्मा के पॉपकॉर्न खाने से अभिषेक नायर परेशान क्यों हुए?

Advertisement