The Lallantop

गिल को A+ कॉन्ट्रैक्ट, शतक पर शतक ठोकने वाले कोहली पर कुछ तय नहीं!

टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान Shubman Gill BCCI की एनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ कैटेगरी में शामिल होने वाले हैं. Rohit Sharma और Virat Kohli सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स लिस्ट में शामिल होंगे या नहीं अब भी उस पर संशय बरकरार है.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल को A+ कैटेगरी में शामिल कर सकता है बीसीसीआई. (फोटो-PTI)

टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्रमोशन मिलने वाला है. बीसीसीआई (BCCI) जल्द ही एनुअल कॉन्ट्रैक्ट्स की घोषणा करने वाला है. खबर है कि इसमें शुभमन गिल को A+ कैटेगरी में शामिल करने की योजना है. साउथ अफ्रीका की T20 सीरीज के बाद 22 दिसंबर को BCCI की एनुअल जेनरल मीटिंग होने वाली है. इसी बैठक में प्लेयर्स के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अंतिम फैसला लिया जाना है. हालांकि, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस के लिए खबर अच्छी नहीं है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
रोहित-विराट को लेकर क्या है प्लान?

इंडिया टुडे को मिली जानकारी के अनुसार, शुभमन के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर को लेकर भी फैसला लिया जाना है. अब दोनों ही प्लेयर्स सिर्फ एक फॉर्मेट ODI खेलते हैं. ऐसे में दोनों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल करना है या नहीं ये भी फैसला भी लिया जाना है.

खराब ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद रोहित और विराट दोनों ने इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि, दोनों ही प्लेयर्स ने ODI फॉर्मेट में वापसी पर अपना दबदबा फिर से बना लिया है. दोनों को देखकर यही लगता है कि दोनों ने एक बार फिर से खुद को रिइन्वेंट कर लिया है. हाल ही में खत्म हुई साउथ अफ्रीका सीरीज में दोनों प्लेयर्स टॉप फॉर्म में नज़र आए थे.

Advertisement

पिछले साल, BCCI ने सिर्फ 4 प्लेयर्स को A+ कॉन्ट्रैक्ट दिया था. इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा शामिल हैं. यानी 7 करोड़ वाला कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ इन्हीं चारों को मिला था. अब एक नज़र पिछले साल की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट पर भी डाल लेते हैं.

ये भी पढ़ें : अर्शदीप चैंपियंस ट्रॉफी से ड्रॉप नहीं होते तो इस टैलेंट का पता नहीं चलता!

2024-25 के लिए BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

ग्रेड A+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा.

Advertisement

ग्रेड A: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत.

ग्रेड B: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर.

ग्रेड C: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, श‍िवम दुबे, रवि बिश्नोई, वॉश‍िंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, इशान किशन, अभ‍िषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षि‍त राणा.

क्यों खास होता है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट?

भारतीय क्रिकेटर्स के लिए बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट काफी शानदार होता है. इनमें कुल 4 कैटेगरीज होती हैं. A+, A, B और C, जिसका मूल्य क्रमश: 7 करोड़, 5 करोड़, 3 करोड़ और 1 करोड़  होता है. कॉन्ट्रैक्ट में शामिल प्लेयर्स को कई अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं. इनमें साल भर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और इंजरी और रिहैब के दौरान मेडिकल स्टाफ का एक्सेस शामिल है.

इसके अलावा, BCCI में अधिकारियों के बदलाव के बाद यह एपेक्स काउंसिल की पहली AGM होगी. हाल ही में मिथुन मन्हास बोर्ड के अध्यक्ष बने हैं. वहीं, रघुराम भट्ट को कोषाध्यक्ष चुना गया है. वहीं, देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. साथ ही बोर्ड के पिछले चुनावों में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह भी काउंसलर के तौर पर बोर्ड में शामिल हुए थे.

वीडियो: Adelaide ODI सीरीज में टीम इंडिया के हार की वजह क्या है, किसकी गलतियां भारी पड़ीं?

Advertisement