अर्शदीप चैंपियंस ट्रॉफी से ड्रॉप नहीं होते तो इस टैलेंट का पता नहीं चलता!
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत की जीत के बाद अर्शदीप ने अपने इस ऑल्टरनेट करियर ऑप्शन के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि किस तरह उनके कॉन्टेंट क्रिएटर बनने के पीछे चैंपियंस ट्रॉफी का बड़ा रोल है.

इन दिनों अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. सिर्फ अपने खेल के कारण नहीं बल्कि अपने कॉन्टेंट के कारण भी. हर मैच के बाद वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट टीम के बाकी साथियों के साथ बड़े ही मजेदार रील्स और वीडियोज शेयर करते हैं. फैंस को यह बहुत पसंद भी आ रहे हैं. खुद अर्शदीप इसका खूब मजा ले रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत की जीत के बाद अर्शदीप ने अपने इस ऑल्टरनेट करियर ऑप्शन के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि किस तरह उनके कॉन्टेंट क्रिएटर बनने के पीछे चैंपियंस ट्रॉफी का बड़ा रोल है.
अर्शदीप सिंह हो गए थे बोरदरअसल अर्शदीप सिंह को चैंपियंस ट्र्रॉफी के लिए टीम में चुना गया था. उन्होंने टूर्नामेंट से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. हालांकि उन्हें मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उनकी जगह मैनेजमेंट ने हर्षित राणा को मौका दिया. अर्शदीप सिंह ने बताया कि जब उन्हें मैच टाइम नहीं मिला तो वह काफी बोर हो गए. तभी उन्होंने सोचा कि क्यों न वह अपना यूट्यूब चैनल बनाएं और यहीं से उनके कॉन्टेंट बनाने का सफर शुरू हुआ. अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के बाद कहा,
जब मुझे पता चला कि मैं चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में नहीं खेलूंगा, तो मैं अपने कमरे में बहुत बोर हो रहा था, और तभी मैंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. यह मेरे लिए एक तरह से वरदान साबित हुआ.
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,
वायरल हुआ था अर्शदीप का वीडियोमैं हमेशा कुछ पॉजीटिव खोजने की कोशिश करता हूं. कभी-कभी आपको बस इस बात के लिए आभारी होना चाहिए कि आप इस स्तर पर खेल रहे हैं. आपको अपने मौकों का इंतजार भी करना पड़ता है, और जब आपको मौका मिले, तो सुनिश्चित करें कि आप उसका पूरा फायदा उठाएं.
हाल ही में अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद विराट कोहली के साथ वीडियो बनाया था जो कि बहुत वायरल हुआ था. इस मैच में भारत ने 20 मैच टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. विराट कोहली ने इस मैच में 75 बनाए थे. अर्शदीप सिंह ने इसी पारी को लेकर रील बनाई.
रील में अर्शदीप ने किंग कोहली से कहा था, ‘पाजी रन कम रह गए थे नहीं तो आपकी सेंचुरी पक्की थी.’
इसका जवाब देते हुए कोहली ने कहा, ‘हम टॉस जीत गए थे नहीं तो ओस में तेरी भी सेंचुरी पक्की थी.’
यह वीडियो काफी वायरल हुआ. अर्शदीप सिंह कॉन्टेंट के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. वो टी20 में 100 विकेट लेने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं. उन्होंने अब तक 69 पारियों में 107 विकेट लिए हैं. वहीं 14 वनडे मैचों में 22 विकेट झटके हैं.
वीडियो: ब्लाइंड महिला क्रिकेट टीम ने सुनाई भावुक कहानियां

.webp?width=60)

