पाकिस्तान को भारत की एशिया कप (Asia Cup 2025) जीत हजम नहीं हो रही है. उन्हें ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि भारत ने उनकी टीम को एक ही टूर्नामेंट में तीन बार हरा दिया. जीत के बाद भी भारत अपने स्टैंड पर कायम था, उन्होंने जो तय किया वही किया. पाकिस्तानी बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इसी गुस्से में नकवी ट्रॉफी अपने साथ ले गए. भारत ने बिना ट्रॉफी के ही जीत का जमकर जश्न मनाया. ये जश्न शायद शोएब मलिक से बर्दाश्त नहीं हुआ. उनका कहना है कि भारत आगे जाकर इसे सोचकर पछताएगा.
'भारत को अफसोस होगा', शोएब मलिक ने 'ट्रॉफी विवाद' पर ये क्या कह दिया?
भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से एशिया कप की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद नकवी ट्रॉफी और भारतीय टीम के मेडल्स अपने साथ ले गए थे.


शोएब मलिक ने एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर कहा,
जरा देखिए कि एशिया कप जीतने के लिए खिलाड़ियों पर कितना दबाव था. कितनी गर्मी में उन्होंने मैच खेले? उन्होंने कितनी मेहनत की. उन्होंने इतनी मेहनत क्यों की? एशिया कप ट्रॉफी जीतने के लिए, टूर्नामेंट जीतने के लिए. और इतनी मेहनत करने के बाद, आप ट्रॉफी लेने भी नहीं आते. यह बहुत बड़ी उपलब्धि थी, और वह भी इतने करीबी मुकाबले के बाद. यह एक बहुत बड़ा पल है.
मलिक ने भारत के सेलिब्रेशन पर भी बात की. उन्होंने कहा,
देखिए, आज वो इस बात का जश्न इस तरह मना रहे होंगे. लेकिन, आगे चलकर, कुछ सालों बाद, यह उन्हें फिर से परेशान करेगा. वो सोचेंगे कि 'हमने ट्रॉफी जीती, हमने कड़ी मेहनत की. वो एथलीट और खिलाड़ी हैं. एक खिलाड़ी का काम मैदान पर आना, अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना, और बस.
यह भी पढ़ें- भारत-पाक विवाद पर रह गया सबका ध्यान, नेपाल ने उधर वेस्टइंडीज की बैंड बजा दी!
सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने जबरदस्त धैर्य दिखाते हुए रोमांचक फाइनल में पांच विकेट से जीत हासिल. भारत ने एक पखवाड़े में अजेय रहते हुए नौवीं बार खिताब जीता. इस जीत के लिए टीम को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से 21 करोड़ रुपये की भारी-भरकम पुरस्कार राशि मिली. इस पूरे मामले की राजनीतिक नजर से देखा गया क्योंकि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रमुख मोहसिन नकवी भारतीय टीम द्वारा ट्रॉफी लेने से इनकार करने के बाद ट्रॉफी लेकर चले गए. नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख और अपने देश के गृह मंत्री भी हैं.
वीडियो: भारत-पाकिस्तान मैच में स्लेजिंग और कप्तान सूर्यकुमार यादव पर क्या बता गए तिलक वर्मा?