महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार जीत के साथ शुरुआत की. अपने ग्रुप राउंड के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 59 रन से मात दी. इस मैच में बारिश का खलल रहा और इस कारण इस मुकाबले को 47 ओवर का कर दिया गया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. भारत ने 47 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रन बनाए. भारत के लिए अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने शानदार पारी खेली. जवाब में श्रीलंकाई टीम केवल 45.3 ओवर में ही ऑलआउट हो गई. श्रीलंका का कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा सका.
वर्ल्ड कप में भारत की शानदार शुरुआत, दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड खेल ने दिलाई श्रीलंका पर जीत
भारत और श्रीलंका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप के पहले मैच में बारिश का खलल रहा. इसी कारण ओवर्स की कटौती हुई. दोनों टीमों को 47-47 ओवर दिए गए.
.webp?width=360)

श्रीलंका की शुरुआत सधी हुई थी. हसिनी परेरा और चमारी अट्टापट्टू ने पहले विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की. क्रांति गौड़ ने उन्हें 14 रन के निजी स्कोर पर परेरा को बोल्ड कर दिया. अट्टापट्टू भी 43 रन बनाकर दीप्ति शर्मा का शिकार बनी. ओपनर्स के पवेलियन लौटने के बाद श्रीचरिणी ने हर्षिता सामाविक्रमा को आउट किया. श्रीलंकाई टीम लगातार विकेट खोती रही और कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी. महज 45.4 ओवर में टीम 211 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने गेंद से भी कमाल किया और तीन विकेट हासिल किए. वहीं स्नेह राणा और श्री चरिणी ने 2-2 विकेट लिए.
10वें ओवर के बाद बारिश के कारण रुका मैचइससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 269 रन बनाए. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही.शानदार फॉर्म में चल रही स्मृति मंधाना केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इसके बाद प्रतिका रावल और हरलीन देयोल ने तीसरे विकेट लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. दसवें ओवर के बाद बारिश के कारण 80 मिनट तक खेल रुका गया और खेल दोबारा शुरू होने पर रणवीरा ने अपने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल (37) को आउट कर दिया.
इसके बाद रणवीरा ने 26वें ओवर में तीन विकेट लेकर भारतीय मीडिल ऑर्डर को धवस्त कर दिया. उन्होंने 48 रन बना चुकी हरलीन, जेमिमा रोड्रिग्स (0) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (21) को आउट किया. वहीं अगले ही ओवर में ऋचा घोष भी पवेलियन लौट गई.
दो ओवर में चार विकेट गंवाने के बाद भारत एक समय छह विकेट पर 124 रन बनाकर मुश्किल में था. यहां से पारी संभाली अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने. अमनजोत ने 56 गेंद में 57 रन बनाए. इसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं दीप्ति ने 53 गेंदों में 53 रन बनाए. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी भी की.
अमनजोत कौर ने 45 गेंद में जड़ा अर्धशतक
अमनजोत को 18, 37 और 50 रन के स्कोर पर तीन जीवनदान भी मिले. अमनजोत ने मात्र 45 गेंद में वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया जिसमें आक्रामकता और कंट्रोल का शानदार मिश्रण दिखाया. स्नेह राणा ने भी 15 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 28 रन की शानदार पारी खेली और भारत का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया. श्रीलंका की ओर से इनोका रणवीरा ने चार और उद्देशिका प्रोबधानी न एक विकेट लिया. बल्ले और गेंद से कमाल करने वाली दीप्ति को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
वीडियो: भारत ने एशिया कप जीता, फिर भी क्यों नाराज हैं कपिल देव और सैयद किरमानी?