The Lallantop

75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से शादी की, सुहागरात के अगले दिन मौत

75 वर्षीय संगरू राम की पहली पत्नी की एक साल पहले मृत्यु हो चुकी थी. उनके कोई संतान नहीं थी, और वो अकेले ही खेती करके गुजर-बसर कर रहे थे. 29 सितंबर को उन्होंने जलालपुर थाना क्षेत्र की 35 वर्षीय मनभावती से कोर्ट मैरिज कर ली. और फिर मंदिर में भी शादी हो गई.

Advertisement
post-main-image
29 सितंबर को संगरू राम ने जलालपुर थाना क्षेत्र की 35 वर्षीय मनभावती से कोर्ट मैरिज की थी. (फोटो- आजतक)

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की शादी के अगले दिन ही मौत हो गई. मृतक ने 35 वर्षीय महिला से शादी की थी. बताया गया कि सुहागरात के अगले दिन ही उनकी मौत हो गई. मामला जिले के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव का है. लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं युवक के परिवार वालों ने मामले को संदिग्ध मानते हुए अंतिम संस्कार रुकवा दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
सुहागरात के बाद 75 साल के बुजुर्ग की मौत

आजतक से जुड़े आदित्य भाराद्वाज की रिपोर्ट के मुताबिक 75 वर्षीय संगरू राम की पहली पत्नी की एक साल पहले मृत्यु हो चुकी थी. उनके कोई संतान नहीं थी, और वो अकेले ही खेती करके गुजर-बसर कर रहे थे. उनके भाई और भतीजे दिल्ली में कारोबार करते हैं. गांव वालों के अनुसार, संगरू पिछले कुछ समय से दूसरी शादी की बात कर रहे थे.

ग्रामीणों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. 29 सितंबर को उन्होंने जलालपुर थाना क्षेत्र की 35 वर्षीय मनभावती से कोर्ट मैरिज कर ली. और फिर मंदिर में भी शादी हो गई. मनभावती की भी ये दूसरी शादी थी. उनकी पहली शादी से दो बेटियां और एक बेटा है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक मनभावती ने बताया कि संगरू ने उनसे कहा था कि वो बस उनका घर संभाल लें, बच्चों की जिम्मेदारी वो खुद उठाएंगे. महिला ने बताया कि शादी के बाद दोनों देर रात तक बातें करते रहे. लेकिन अगली सुबह मनभावती की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

लेकिन संगरू के परिवार को ये घटनाक्रम संदिग्ध लगा. उनके भतीजों ने इसे संदिग्ध मानते हुए अंतिम संस्कार पर रोक लगा दी. और कहा कि जब तक वो दिल्ली से नहीं आते, अंतिम संस्कार नहीं होगा.

अब सवाल उठ रहा है कि क्या पुलिस इस मामले में जांच शुरू करेगी और पोस्टमार्टम कराया जाएगा? उसकी ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

Advertisement

वीडियो: जौनपुर के कृपाशंकर सिंह की पूरी कहानी, नेताओं के क्या राज़ खोले?

Advertisement