The Lallantop

पाकिस्तान की हार से तिलमिलाए अख्तर, कोच से लेकर कप्तान तक सबको धो डाला!

Asia Cup 2025 के फाइनल में Team India से मिली हार से पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर Shoaib Akhtar तिलमिला गए हैं. इस हार को वो नहीं पचा पा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने पाकिस्तानी कोच Mike Hesson से लेकर कप्तान Salman Ali Agha तक सबको खूब सुनाया है.

Advertisement
post-main-image
टीम इंडिया ने एशि‍या कप के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से दी थी मात. (फोटो-India Today/AP)

एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की हार से बौखलाए पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम मैनेजमेंट और हेड कोच माइक हेसन (Mike Hesson) पर जबरदस्त भड़ास निकाली है. टीम इंडिया के ख‍िलाफ हुए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम एक समय 113 रन पर 1 विकेट से 146 रन पर ढेर हो गई थी. इसके बाद भारत ने खराब शुरुआत के बावजूद आखिरी ओवर में दो बॉल रहते टारगेट को चेज़ कर लिया था. इसमें तिलक वर्मा (Tilak Varma) के नाबाद 69 रन का अहम योगदान था. अब इसी मुकाबले में पाकिस्तानी टीम की ओर से हुई गलतियों पर शोएब अख्तर ने नाराजगी जताई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कोच पर क्यों बरसे अख्तर?

अख्तर ने Tapmad पर शेयर किए गए वीडियो में कोच के फैसलों को बेवकूफाना तक कह दिया और प्लेइंग XI की कमियां गिनाईं.अख्तर ने कहा,

यह उस मैनेजमेंट की गलती है, जो सही से सोच नहीं रहे हैं. मैं शायद बेवकूफी भरी कोचिंग की बात कर रहा हूं. मैं माफी चाहता हूं कि ऐसे कड़े शब्द इस्तेमाल कर रहा हूं, लेकिन यह बेवकूफी भरी कोचिंग है.

Advertisement

अख्तर ने हसन नवाज को प्लेइंग XI से बाहर रखने के फैसले पर भी सवाल उठाए. साथ ही मिडिल ऑर्डर की कमी को भी उजागर किया. उन्होंने आगे कहा,

फिर मैच विनर हसन नवाज, और सलमान मिर्जा नहीं खेले. इसी वजह से मुश्किलें बढ़ गईं. हम बहुत निराश हैं. बहुत दुखी हैं. यह सुपर संडे था और पूरी कौम देख रही थी. लेकिन, हमारा मिडिल ऑर्डर पहले से ही एक समस्या है. आपको पता है. मुझे पता है. हम सब कहते रहते हैं कि मिडिल ऑर्डर में हमारे टॉप तीन बल्लेबाज एक समस्या हैं.

अख्तर ने इसमें जोड़ते हुए कहा, 

Advertisement

जाहिर है आप मोहम्मद नवाज से बहुत ज्यादा उम्मीद कर रहे हैं. जब शाहीन शाह अफरीदी और फहीम अशरफ को पहले बैटिंग करनी पड़े, तो ये सवाल खड़े करता है. फिर, आप निचले क्रम से 50 और रन जोड़ने की उम्मीद करते हैं, ताकि हम 175 तक पहुंचें. ये बहुत बड़ी गलती है.

ये भी पढ़ें : नकवी के ‘कब्जे’ में है एशिया कप की ट्रॉफी, BCCI वापस लाने के लिए मार रहा हाथ-पैर

सलमान अली आगा को भी घेरा

पूर्व पाकिस्तानी पेसर ने कप्तान सलमान अली आगा के फैसलों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने आखिरी ओवर तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को देने को बड़ी गलती बताई. उन्होंने कहा,

कप्तानी पर भी सवाल उठता है. खासकर बॉलिंग चेंज को लेकर. जब इंडियन बैटर्स स्पिनरों को खेलने में जूझ रहे थे, तो हारिस रऊफ को लाने की कोई जरूरत ही नहीं थी. उन्होंने एक ओवर में 17 रन दिए, वहीं मैच बदल गया. हमारी हार के कई कारण हैं. लेकिन फिर भी, ठीक है. आप यही करो.

रऊफ के ओवर से ही बदला था मैच

मैच की बात करें तो, टीम इंडिया 147 रन के टारगेट को चेज करते हुए शुरुआत में ही लड़खड़ा गई थी. सिर्फ 20 रन पर टीम ने टॉप 3 बैटर्स का विकेट गंवा दिया था. हालांकि, इसके बाद तिलक वर्मा ने पहले संजू सैमसन, फिर शि‍वम दुबे के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी. एक समय रन रेट 10 के पार पहुंच गया था. 6 ओवर में टीम इंडिया को 64 रन बनाने थे. लेकिन, हारिस रऊफ के 15वें ओवर ने मैच का रुख फिर भारत की तरफ मोड़ दिया. तिलक और दुबे ने इस ओवर में 17 रन निकाले. हारिस इसके बाद 18वें और 20वें ओवर में भी काफी महंगे रहे. उन्होंने महज 3.4 ओवर में 50 रन लुटा दिए, जबकि बाकी सारे बॉलर्स ने मिलकर 16 ओवर में सिर्फ 100 रन दिए. 

वीडियो: एशिया कप की ट्रॉफी लेकर भागे मोहसिन नकवी, BCCI बढ़ा सकता है मुश्किलें

Advertisement