The Lallantop

ये तो फ़्रॉड है... नए बल्लेबाजों पर भड़क शोएब ने बताई सचिन की रेस्पेक्ट करने की वजह!

बोलर्स पर भड़क अख्तर बोले- 'मैं क्यों रेस्पेक्ट करता हूं सचिन तेंडुलकर की. मैं क्यों रेस्पेक्ट करता हूं इंज़माम की या यूसुफ़ की या कालिस की.'

Advertisement
post-main-image
शोएब ने सचिन की खूब तारीफ़ की (फ़ाइल फ़ोटो)

आधुनिक क्रिकेट फ़्रॉड है. ऐसा शोएब पाजी कह रहे हैं. शोएब पाजी, बोले तो शोएब अख्तर. इन्हें दुनिया रावलपिंडी एक्सप्रेस भी कहती थी. और पिंडी एक्सप्रेस बहुत गुस्से में हैं. बल्लेबाजों का काम आसान बनाने वाले नियमों ने अख्तर को गुस्सा दिलाया है. इन नियमों के साथ वह मौजूदा वक्त के बोलर्स पर भी भड़के हैं.

Advertisement

अख्तर ने एक वीडियो में सवाल करते हुए पूछा कि अब शेन वार्न, वसीम अकरम, वक़ार यूनुस और सक़लैन मुश्ताक़ जैसे बोलर्स क्यों नहीं आते. बोलिंग क्वॉलिटी का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसी वजह से वह सचिन तेंडुलकर, इंज़माम उल हक़, मोहम्मद यूसुफ़ और जैक्स कैलिस जैसे प्लेयर्स का सम्मान करते हैं. क्योंकि उन्होंने बहुत कठिन परिस्थितियों में रन बनाए थे. एक पॉडकास्ट में बात करते हुए शोएब बोले,

'फ़्रॉड है ना क्रिकेट. तीन पावरप्ले हैं, दो नई बॉल. किधर हैं शेन वॉर्न, वसीम अकरम, वक़ार यूनुस और सक़लैन मुश्ताक़. लाओ ना. एक बॉल से. करो ना जरा 100, फ़्रॉड क्रिकेट है आज की. तुम आओ ना. मैं क्यों रेस्पेक्ट करता हूं सचिन तेंडुलकर की. मैं क्यों रेस्पेक्ट करता हूं इंज़माम की या यूसुफ़ की या कालिस की. सॉफ़्ट बॉल के साथ 50 ओवर में 100 करना है. फ़ील्डर भी छह बाहर खड़े हैं. ये कौन सी क्रिकेट है. जिन्होंने रन बनाए हैं बेस्ट ऑफ़ लक.'

Advertisement

शोएब आगे बोले,

'मैं आपके लिए खुश हूं. आप पैसे बना रहे हैं. आप फ़ॉलोअर्स बना रहे हैं. मैं वैसा बंदा नहीं हूं जिसे जलन होगी. लेकिन भाई, आओ उस एरा में खेलो.'

यह भी पढ़ें: खुद गेंद ने पकड़वाया कैच... ऐसी विकेटकीपिंग का वायरल VIDEO कभी देखा नहीं होगा!

Advertisement

बता दें कि शोएब ने 1997 से लेकर 2011 तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेली थी. उन्होंने 46 टेस्ट और 163 वनडे मैच में 178 और 247 विकेट्स निकाले थे. क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वह एक एक्सपर्ट के रूप में खेल से जुड़े हुए हैं. शोएब तमाम टीवी चैनल्स पर आते-जाते रहते हैं.

साथ ही उनका अपना यूूट्यूब चैनल भी है. जहां वह क्रिकेट पर बात करते रहते हैं. अक्सर ही उनकी बातें वायरल कैटेगरी में आती हैं. आधुनिक बल्लेबाजों की आलोचना करने वाले शोएब इंडियन दिग्गज विराट कोहली के तगड़े फ़ैन हैं. अक्सर ही वह विराट की तारीफ़ करते दिखते हैं.

शोएब ने हाल ही में 49वें वनडे सेंचुरी मारने पर विराट को खूब सराहा था. अख्तर बोले थे,

'कोहली ने वनडे क्रिकेट में 49 सेंचुरीज़ पूरी कर ली हैं. यह कमाल है. कोहली बेहतरीन कमिटमेंट, फ़ोकस और फ़िटनेस के साथ इस मकाम पर पहुंचे हैं. सर्वकालिक महान बल्लेबाज बनने की उनकी इच्छाशक्ति ही विराट को बाक़ियों से अलग करती है.'

यह भी पढ़ें: अकरम ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल खेलने के लिए ऐसा नुस्खा बताया कि हंसते-हसंते लोटपोट हो जाएंगे!

शोएब ने ये भी कहा कि विराट की कमिटमेंट अपने सपने पूरे करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा बननी चाहिए. बता दें कि कोहली ने अपनी 49वीं सेंचुरी अपने बर्थडे के दिन लगाई. उन्होंने World Cup 2023 में साउथ अफ़्रीका के खिलाफ़ कोलकाता में ये कारनामा किया.

Advertisement