The Lallantop

'दिल टूट गया', टीम इंडिया के 'नो हैंडशेक' के रुख पर शोएब अख्तर ने जताई नाराजगी

Suryakumar Yadav की अगुवाई वाली Team India ने Asia Cup 2025 में पाकिस्तानी टीम के जख्मों पर नमक छ‍िड़क दिया. उन्होंने जीत के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स की ऐसी बेइज्जती की, जिसे पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर्स भी नहीं पचा पा रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
टीम इंडिया ने मैच के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स से नहीं मिलाया था हाथ. (फोटो-AFP)

कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने एश‍िया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तानी टीम के जख्मों पर नमक छ‍िड़क दिया. मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ अपने कड़े रुख को जाहिर कर दिया. ग्रुप ए के सबसे रोमांचक मुकाबले में पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 25 गेंद रहते 7 विकेट से रौंद दिया. फिर इसके बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स की ऐसी बेइज्जती की, जिसे पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर्स भी नहीं पचा पा रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
मैच के बाद क्या हुआ?

दरअसल, पाकिस्तान की टीम मैच खत्म होने के बाद पारंपरिक हैंडशेक के लिए खड़ी थी. लेकिन, टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी मैदान पर नहीं आया. यहां तक कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ क्लिप्स में भारतीय खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम का दरवाज़ा बंद करते हुए भी देखा गया. इससे पहले, कप्तान सूर्या ने भी विनिंग शॉट लगाने के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया. वो और श‍िवम दुबे सीधे ड्र‍ेसिंम रूम की तरफ चले गए. वहीं, टॉस के दौरान भी सूर्या ने अपने पाकिस्तानी काउंटरपार्ट सलमान अली आगा को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया था. टीम इंडिया के इस ‘नो हैंडशेक पॉलिसी’ को PCB ने खेल की भावना के विपरीत बताते हुए एश‍ियन क्र‍िकेट काउंसिल (ACC) में कंप्लेन दर्ज करा दी है. वहीं, इस घटना से पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर भी काफी नाराज़ हैं.

Advertisement
शोएब अख्तर ने जताई हैरानी

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस घटना पर अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की. एक पाकिस्तानी शो पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

मैं तो निःशब्द हूं. यह देखकर दिल टूट गया. मैं नहीं जानता कि क्या कहूं. इंडिया को सलाम. इस मैच को राजनीतिक मत बनाइए. क्रिकेट मैच है, इसको राजनीतिक मत बनाइए. हमने आपके लिए अच्छी स्टेटमेंट दी है. हम बहुत कुछ बोल सकते हैं. लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं, घर में भी हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया ने हाथ नहीं मिलाया तो ACC के पास शिकायत करने जा पहुंची पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

Advertisement

अख्तर ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा का भी समर्थन किया, जो मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नहीं गए थे. अख्तर ने कहा,

सलमान अली आगा ने ठीक किया. अच्छा किया जो वो पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में नहीं गए.

अकमल और बासित अली ने भी किया हंगामा

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर कामरान अकमल और बासित अली ने तो लाइव टीवी पर ही इस घटना पर अपनी भड़ास निकाली. कामरान अकमल ने कहा कि क्रिकेट के इतिहास में पहली बार उन्होंने देखा कि टॉस के बाद कप्तानों ने हैंडशेक नहीं किया. वहीं, बासित अली ने भी टीम इंडिया के इस रुख पर सवाल उठाया. बासित ने कहा,

यह एशिया कप है, ठीक है? जब ICC का इवेंट, वर्ल्ड कप होगा तो क्या होगा? अगर हैंडशेक नहीं होंगे, तो ICC के हेड क्या करेंगे? क्योंकि वो इंडियन हैं. हां, मैं जय शाह की बात कर रहा हूं. जो कोई भी क्रिकेट को समझता है. खेल को जानता है. या इसके बारे में लिखता है, वह ऐसे व्यवहार की कभी तारीफ नहीं करेगा. चाहे वह पाकिस्तानी हो, इंग्लिश हो, या ऑस्ट्रेलियाई, कोई भी इसकी तारीफ नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें : इंडियन ड्रेसिंग रूम की तरफ आई थी पाकिस्तानी टीम, बेइज्जती हुई तो भड़क गए पाकिस्तानी कोच और कप्तान!

कामरान अकमल ने यह भी दावा किया कि भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हैंडशेक न करने के लिए मजबूर किया गया. उन्होंने कहा,

आज, मैंने देखा कि टॉस के बाद कोई हैंडशेक नहीं हुआ. और मैच के बाद, फिर से कोई हैंडशेक नहीं हुआ. इससे क्रिकेट बेहतर नहीं हो रहा. मेरी राय में, चीजें और खराब होंगी. ऐसी हरकतों से खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है. मैं सच में इसे एक बहुत ही छोटी हरकत मानता हूं. खिलाड़ियों को दबाव के कारण ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया.

टीम इंडिया ने स्पष्ट किया रुख

दरअसल,  इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया था. इसके बाद इंडिया और पाकिस्तान के बीच यह पहला क्रिकेट मैच था. मैच से पहले, इंटरनेट और भारतीय आबादी के विभिन्न हिस्सों से टीम को मैच न खेलने की अपील की गई थी. हालांकि, बोर्ड ने साफ कर दिया था कि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट्स में मैच को छोड़ना लगभग असंभव है, इसलिए टीम इंडिया के प्लेयर्स के पास मैच खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. लेकिन, भारतीय खिलाड़ियों ने देश की भावना को ध्यान में रखते हुए इस तरह का रुख अपनाया है. साथ ही कप्तान सूर्या ने भी पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में इस जीत को भारतीय जवानों और पहलगाम हमले के पीड़‍ितों को समर्पित किया था. 

वीडियो: ओपनिंग में शुभमन गिल या संजू सैमसन? रवि शास्त्री ने बहस पर लगाया विराम

Advertisement