इंडियन ड्रेसिंग रूम की तरफ आई थी पाकिस्तानी टीम, बेइज्जती हुई तो भड़क गए पाकिस्तानी कोच और कप्तान!
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख जारी है. पाकिस्तानी टीम हाथ मिलाने आई तो ड्रेसिंग रूम में भी इंडियन टीम ने इग्नोर कर दिया. इससे पाकिस्तानी कोच Mike Hesson और कप्तान Salman Ali Agha भड़क गए.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तानी टीम को टीम इंडिया के खिलाफ मिली करारी हार बहुत चुभ रही है. इसका एक बड़ा कारण ये भी है कि टीम इंडिया ने उन्हें सिर्फ मैदान पर बेइज्जत नहीं किया, बल्कि मैच जीतने के बाद हैंडशेक के लिए खड़ी पाकिस्तानी टीम को इग्नोर कर जले पर नमक छिड़क दिया.
दरअसल, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंद रहते 7 विकेट से रौंदकर एकतरफा जीत हासिल की. इस जीत के बाद स्ट्राइक पर मौजूद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और शिवम दुबे (Shivam Dube) बिना हाथ मिलाए ही ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए. पाकिस्तानी टीम इसके बाद इंडियन ड्रेसिंग रूम की तरफ लाइन में लगकर हाथ मिलाने पहुंची, लेकिन टीम इंडिया (Team India) की तरफ से कोई बाहर नहीं आया. पाकिस्तान की ये बेइज्जती कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) और कोच माइक हेसन (Mike Hesson) को रास नहीं आई है.
पाकिस्तानी कोच का फूटा गुस्साइस घटना से माइक हेसन काफी नाराज दिखे. पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेसन ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा,
जाहिर है, हम मैच के बाद हाथ मिलाने के लिए तैयार थे. हमें निराशा हुई कि टीम इंडिया ने ऐसा नहीं किया. हम वहां हाथ मिलाने गए थे, लेकिन वे पहले ही ड्रेसिंग रूम में जा चुके थे.
उन्होंने आगे कहा,
यह मैच के खत्म होने का एक निराशाजनक तरीका था. हम अपने प्रदर्शन से निराश थे, लेकिन फिर भी हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे.
गौरतलब है कि टॉस के वक्त भी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. दोनों ने एक-दूसरे से नजरें मिलाने से भी परहेज किया था.
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के हाथों 'गजब बेइज्जती' के बाद, क्या बोली पाकिस्तान की आवाम?
आतंकी हमले के बाद भारत का सख्त रुखपहलगाम आतंकी हमले के बाद ये भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला था. इस हमले के बाद से ही भारत में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर काफी विरोध था. हालांकि, बीसीसीआई ने स्पष्ट किया था कि वो मल्टीनेशनल इवेंट में पाकिस्तान के साथ खेलना जारी रखेंगे, लेकिन बाइलैटरल सीरीज़ दोनों टीमों के बीच नहीं हो सकती है. वहीं, मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत को इंडियन आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित कर दिया और कहा कि उनकी टीम पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों और देश के जवानों के साथ खड़ी है.
पाकिस्तान के कप्तान भी भड़केपाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा भी टीम इंडिया के इस कड़े रुख से भड़क गए. वो इतने भड़क गए कि पोस्ट-मैच इंटरव्यू के लिए भी नहीं आए. ब्रॉडकास्टर ने उनका इंतजार किया, लेकिन वे नहीं आए. हालांकि, शाहीन शाह अफरीदी को एक अवॉर्ड लेते हुए देखा गया, लेकिन उनके चेहरे पर भी नाराजगी साफ दिख रही थी और वह मुस्कुराने की बजाय तुरंत वहां से चले गए.
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सुपर-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. अब भारत का अगला मुकाबला 19 सितंबर को ओमान से होगा, जबकि पाकिस्तान 17 सितंबर को यूएई से भिड़ेगा.
वीडियो: Asia Cup में Team India की विस्फोटक शुरुआत, UAE को 9 विकेट से दी मात