इंडिया चैंपियंस के बैटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर बर्मिंघम में चल रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स (WCL) के सेमीफाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस से टीम का सामना होगा तो वो नहीं खेलेंगे. दरअसल, रिपोर्टर के ये पूूूूछने पर कि दूसरे सीज़न के सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस और इंडिया चैंपियंस का आमना-सामना हो तो क्या वो खेलेंगे? इस पर धवन ने साफ कर दिया कि वो नहीं खेलेंगे. धवन का यह कॉमेंट ठीक एक हफ़्ते बाद आया है, जब इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ़ लीग मैच से अपना नाम वापस ले लिया था. इससे आयोजकों को मैच रद्द करना पड़ा था.
इंडिया-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर शिखर धवन की दो टूक, कहा- 'पहले नहीं खेले, आगे भी नहीं खेलेंगे'
इंडिया चैंपियंस के बैटर Shikhar Dhawan ने WCL में एक बार फिर पाकिस्तानी टीम से मुकाबले को लेकर अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है. इससे पहले 20 जुलाई को जब दोनों टीम लीग स्तर पर भिड़ने वाली थी, तब टीम इंडिया के कई बैटर्स ने खेलने से इंकार कर दिया था.

20 जुलाई को इंडिया चैंपियंस का सामना एजबेस्टन में पाकिस्तान चैंपियंस से होना था. इस मुकाबले का सभी को लंबे समय से इंतज़ार था क्योंकि पिछले सीज़न के फ़ाइनल मैच में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तानी टीम को ही हराकर पहला WCL ख़िताब जीता था. हालांकि, इस साल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मामले को लेकर कई इंडियन प्लेयर्स ने मैच से नाम वापस ले लिया था. इसके बाद WCL ने मैच रद्द कर दिया और "अनजाने में असुविधा पैदा करने" के लिए इंडियन टीम से माफ़ी मांगी.
ऑस्ट्रेलिया से भारत की मामूली हार के एक हफ़्ते बाद, शिखर धवन से पूछा गया कि क्या वह संभावित सेमीफ़ाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ़ खेलेंगे. इस अनुभवी बैटर ने इस संभावना से साफ़ इनकार किया. धवन के हवाले से जियो न्यूज़ ने लिखा,
आप यह सवाल ग़लत समय और ग़लत जगह पर पूछ रहे हैं. आपको यह नहीं पूछना चाहिए था. और अगर मैं पहले नहीं खेला, तो अब भी नहीं खेलूंगा.
ये भी पढ़ें : जब पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मिताली को किया स्लेज, ऐसा जवाब मिला कि माफी मांगनी पड़ गई
पिछले सप्ताह WCL 2025 में क्या हुआ था?पिछले हफ़्ते की शुरुआत में, युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, इरफ़ान और यूसुफ़ पठान पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ लीग मैच से हटने वाले पहले खिलाड़ियों में शामिल थे. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी. किसी खिलाड़ी के हटने की पहली आधिकारिक पुष्टि सोमवार को हुई, जब धवन ने एक्स पर लिखा,
जो कदम 11 मई को लिया, उसपे आज भी वैसे ही खड़ा हूं. मेरा देश मेरे लिए सबकुछ है, और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता. जय हिंद.
WCL ने इसे लेकर जारी बयान में लिखा था, जिसे धवन ने शेयर किया,
यह औपचारिक रूप से दोहराया जाता है कि शिखर धवन आगामी WCL में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. यह निर्णय 11 मई 2025 को कॉल और व्हाट्सएप पर हमारी चर्चा के दौरान पहले ही बता दिया गया था.
छह भारतीय खिलाड़ियों के मैच से हटने के बाद, आयोजकों के पास मैच रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था. वहीं, भारत की बात करें तो, नॉकआउट मुक़ाबलों में पाकिस्तान से भिड़ने की संभावना कम है. उन्हें बचे हुए दो मैच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ जीतने होंगे. गत चैंपियन टीम तीन मैचों में से दो हार के साथ तालिका में सबसे नीचे है. इंडियन टीम इस सीज़न में अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है. पाकिस्तान जीत की हैट्रिक के बाद दूसरे स्थान पर है. वे अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलेंगे.
वीडियो: 'धवन है सड़ा हुआ अंडा, मैच रद्द होने पर बौखलाए अफरीदी क्या बोल गए?