पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) एक ऐसी खिलाड़ी रहीं हैं, जो मैदान पर काफी शांत नजर आती थीं. उनके मुताबिक महिला क्रिकेट में ऐसा बहुत कम होता है जब खिलाड़ी एक-दूसरे को गाली दें. लेकिन ऐसे में जब एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उनके साथ ऐसा किया तो उन्हें बहुत झटका लगा. मिताली ने उस खिलाड़ी को उसी अंदाज में जवाब तो नहीं दिया लेकिन माफी मांगने को मजबूर जरूर कर दिया.
जब पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मिताली को किया स्लेज, ऐसा जवाब मिला कि माफी मांगनी पड़ गई
भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज ने बताया कि उन्होंने अपने करियर में कभी किसी को स्लेज नहीं किया. वो मानती हैं कि खिलाड़ियों को मैदान पर गाली नहीं देनी चाहिए.
.webp?width=360)
मिताली राज ने लल्लनटॉप के गेस्ट इन द न्यूजरूम शो में टी20 वर्ल्ड कप का किस्सा सुनाया जहां एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उन्हें गाली दी थी. मिताली ने बताया,
हम टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेल रहे थे. वो मैच बहुत करीबी मैच नहीं था. मैं बल्लेबाजी कर रही थी. जब ओवर खत्म होने के बाद वो पाकिस्तानी खिलाड़ी मुझे क्रॉस करके जा रही थी तो उसने मुझे गाली दी. मेरे साथ ऐसा पहली बार हुआ जब किसी ने मैदान पर मुझे गाली दी थी. मुझे धक्का लगा. फिर सोचा कि मैं करूं क्योंकि उस चीज से मेरा बल्लेबाजी पर से फोकस हिल गया था.
जब मिताली राज आउट हुईं तो इस खिलाड़ी ने एक बार फिर भारतीय कप्तान को गाली दी. इस बार मिताली ने तय किया कि वो टीम मैनेजर को इसकी शिकायत करेंगी. उन्होंने बताया,
मैंने मेरे साथ बल्लेबाजी कर रही खिलाड़ी से कहा कि ये गलत बात है. उसने मुझे कहा कि दीदी पहले मैच निकालते हैं फिर देखते हैं. इसके बाद जब मैं आउट हुई और बाहर जा रही थी, तब एक बार फिर उसी खिलाड़ी ने मुझे गाली दी. तब मैंने तय किया कि मैं जाकर मैनेजर से कहूंगी. मैंने हमारी मैनेजर विद्दा यादव से कहा कि मैं इसकी रिपोर्ट करना चाहती हूं. उन्होंने कहा कि मैच के बाद देखते हैं.
यह भी पढ़ें - क्या आखिरी दिन बल्लेबाजी करेंगे ऋषभ पंत? बल्लेबाजी कोच ने दिया जवाब
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मैच खत्म होने के बाद मिताली राज से हाथ भी नहीं मिलाया. यहां से मामला और बिगड़ गया. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इस भारतीय खिलाड़ी ने बताया,
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मांगी माफीमैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी हाथ मिलाते हैं. जब मैं हाथ मिलाने गई तो उसी खिलाड़ी ने मेरा हाथ झटक दिया. मेरी मैनेजर पीछे ही खड़ी थीं और उन्होंने वहीं मैदान पर उस पाकिस्तानी खिलाड़ी को डांटा. इसके बाद हम मैच रेफरी के पास गए और उन्होंने हमसे कहा कि वो शिकायत दर्ज कर सकते हैं लेकिन हाई वोल्टेज मैच में ऐसा होता है और इसे ज्यादा बड़ा नहीं बनाना चाहिए. लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी मैनेजमेंट से बात की और हम भी यही चाहते थे.
मिताली के मुताबिक उनकी शिकायत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उनसे माफी मांगी. मिताली ने कहा,
उनकी मैनेजमेंट ने माना कि खिलाड़ी ने लाइन क्रॉस की. इसके बाद उस खिलाड़ी ने आकर मांफी मांगी. मुझे हमेशा से यह लगता है कि अगर सामने वाला आपको गाली नहीं दे रहा है, इज्जत दे रहा है तो आपको भी गाली नहीं देनी चाहिए. मैं कभी मैदान पर इस तरह की चीजों की समर्थक नहीं रही हूं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व क्रिकेटर मिताली राज ने अपने करियर में कुल 12 टेस्ट, 232 वनडे और 89 T20I मैचों में हिस्सा लिया. मिताली राज वनडे में 6000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी थीं. मिताली राज टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाली पहली और एकमात्र खिलाड़ी बनी.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: 'साजिश, ब्लैकमेल...' महिला क्रिकेटर मिताली राज को टीम से किसने निकलवाया?