भारतीय टीम मैनचेस्टर टेस्ट में मुश्किल स्थिति में है. मैच में हार टालने के लिए आखिरी दिन काफी अहम है. भारत के लिए ये जरूरी है कि पांचवें दिन टीम पूरे दिन बल्लेबाजी करे. इस बीच ये सवाल उठ रहा था कि क्या विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी करेंगे? बल्लेबाजी कोच सितांशू कोटक (Sitanshu Kotak) ने इसका जवाब दिया है.
क्या आखिरी दिन बल्लेबाजी करेंगे ऋषभ पंत? बल्लेबाजी कोच ने दिया जवाब
ऋषभ पंत ने दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बावजूद पहली पारी में बल्लेबाजी की. जब उन्हें चोट लगी थी तब वो 37 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने यहां से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और अर्धशतक पूरा किया. चोट के बाद उन्होंने 28 गेंद का सामना किया और 17 रन बनाए.

पंत को मैच के पहले ही दिन पैर में फ्रैक्चर हुआ था. हालांकि वो टूटे पैर के साथ ही पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे थे. पंत ने 37 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और अर्धशतक पूरा किया था. उन्होंने चोट के साथ 28 गेंद का सामना किया और 17 रन बनाए. हालांकि उनकी जगह ध्रुव जुरैल ने विकेटकीपिंग की. अब जब भारत के लिए मैच ड्रॉ कराना बहुत बड़ी चुनौती है तो पंत के आखिरी दिन खेलने पर भी कोटक से सवाल किया गया. कोटक ने कहा,
मुझे लगता है कि वो बल्लेबाजी करेंगे.
भारत ने दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही दो विकेट खो दिए थे, इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने टीम की पारी को संभाला. कोटक ने 174 रन की इस साझेदारी पर कहा,
कोटक शुभमन गिल से हुए प्रभावितपांचवें दिन विकेट थोड़ा तो टूटेगा लेकिन यहां ठीक खेल हो रहा है. शुभमन गिल और केएल राहुल ने पूरे विश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ बल्लेबाजी की. शुरुआत में दो विकेट गंवाना मुश्किल होता है. लेकिन मुझे लगता है कि लंच के समय भी उन्हें पूरा भरोसा था कि हम थोड़ा समय लेंगे, पहले 10-15 ओवर देखेंगे और फिर आगे बढ़ेंगे. इसलिए, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, वह वाकई शानदार थी.
भारतीय कप्तान शुभमन गिल चौथे दिन के अंत में 167 गेंदों में 78 रन बनाकर खेल रहे थे. कोटक ने गिल की भी काफी तारीफ की. उन्होंने कहा,
देखिए, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से लेकर इस सीरीज़ तक, मैंने उनकी सोच और उनकी बल्लेबाज़ी का तरीका भी देखा है. यह ऑस्ट्रेलिया में उनके प्रदर्शन से थोड़ा अलग है. हमने चर्चा की, लेकिन मैं उस विकेट पर उनके फैसले, क्या खेलना है, कब खेलना है, इसके लिए उन्हें बहुत श्रेय दूंगा. और मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ शॉट सफलतापूर्वक खेले और कुछ शॉट खेलने से सफलतापूर्वक बच भी गए.
मैच की बात करें तो भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 174 रन बना लिए हैं. चौथे दिन स्टंप्स तक केएल राहुल ने 210 गेंदों में 87 रन वहीं शुभमन गिल 167 गेंदों में 78 रन बना चुके हैं. भारत इंग्लैंड से अब भी 137 पीछे है. ऐसे में आखिरी दिन भारत की कोशिश होगी कि वो ऑलआउट न हो और मैच ड्रॉ हो जाए.
वीडियो: 'इंजरी का फायदा उठा रहे...' इंग्लैंड के खिलाड़ी ने ऋषभ पंत पर बड़ा आरोप लगा दिया