शशांक सिंह (Shashank Singh). IPL 2024 के ऑक्शन (IPL Auction) में इनकी खूब चर्चा हुई थी. पंजाब की टीम ने कंफ्यूजन के कारण दूसरे शशांक को खरीद लिया था. लेकिन आज उसी शशांक ने पंजाब को जीत के उस पार पहुंचाया है. टीम 19 साल वाले शशांक को खरीदना चाहती थी, लेकिन खरीद लिया 32 साल वाले शशांक सिंह को. 32 साल के इसी शशांक ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ जो बैटिंग की, उसे देखकर टीम मैनेजमेंट को अपनी गलती पर अब ज़रा भी दुख नहीं होगा.
IPL 2024: शशांक सिंह ने गुजरात को कूट कर पंजाब को गलत साबित कर दिया, जानें कैसे
32 साल के शशांक सिंह ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ जो बैटिंग की, उसे देखकर टीम मैनेजमेंट को अपनी गलती पर अब ज़रा भी दुख नहीं होगा.

गुजरात के खिलाफ पंजाब की टीम 200 रनों का टारगेट चेज़ करने उतरी थी. टीम को तेज शुरुआत तो मिली, लेकिन विकेट गिरते रहे. दूसरे ओवर में कप्तान धवन एक रन बनाकर उमेश यादव की बॉल पर बोल्ड हो गए. पंजाब ने 5 ओवर में 48 रन बना लिए थे. 6वें ओवर की पहली गेंद पर बेयरस्टो को नूर अहमद ने बोल्ड कर दिया. उन्होंने 13 गेंद में 22 रन की पारी खेली. इसके बाद प्रभसिमरन ने 35 और सैम करन ने 5 रन बनाए.
सैम करन के विकेट के बाद क्रीज़ पर कदम रखा शशांक सिंह ने. टीम का स्कोर 70 रन था. चार विकेट गिर चुके थे. लेकिन शशांक को पिच पर जमने में ज्यादा देर नहीं लगी. नूर अहमद के तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर शशांक ने लॉन्ग ऑफ पर शानदार छक्का लगाया. अगले ओवर में उमेश यादव को दो चौके और एक छक्का मारा. 7 गेंद पर वो 21 रन बना चुके थे. पंजाब का स्कोर 11 ओवर में 100 रन था.
13वें ओवर में सिकंदर रज़ा का विकेट गिरा. लेकिन शशांक पर्सेंटेज क्रिकेट खेलते रहे. 25 गेंद में शशांक ने अपनी फिफ्टी पूरी की. इससे पहले उनका टॉप स्कोर 25 रन था. गुजरात के खिलाफ मैच में शशांक ने 29 गेंद पर 61 रन बनाए. उन्होंने इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. शशांक ने आशुतोष शर्मा के साथ मिलकर पंजाब को 200 रन के टारगेट तक पहुंचाया. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 43 रन जोड़े. आशुतोष ने 17 गेंद में 31 रन की पारी खेली.
कौन हैं शशांक सिंह?शशांक सिंह का जन्म 21 नवंबर, 1991 को हुआ. वो IPL में इससे पहले पंजाब और हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि पंजाब की तरफ से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. जबकि पिछले सीज़न उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 10 IPL मैच खेले. इनमें उनके नाम 17.25 की औसत से केवल 69 रन रहे. बैटिंग के साथ-साथ शशांक पार्ट टाइम गेंदबाजी भी करते हैं.
वीडियो: RCB vs PBKS मैच में जीत के बाद दिनेश कार्तिक ने किस खिलाड़ी की तारीफ की?