The Lallantop

इस हालत में खेला था वर्ल्ड कप, शमी के साथ बहुत गलत हुआ!

मोहम्मद शमी. वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के हीरोज़ में से एक. शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को फ़ाइनल तक पहुंचाया. लेकिन अब उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ेगा. रिपोर्ट है कि शमी IPL2024 में नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement
post-main-image
शमी IPL2024 नहीं खेल पाएंगे (फ़ाइल फ़ोटो)

मोहम्मद शमी IPL2024 में नहीं खेलेंगे. BCCI के एक सोर्स ने PTI से बताया कि शमी अपने टखने की सर्जरी के लिए ब्रिटेन जा रहे हैं. 33 साल के शमी चोट के चलते लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं. आखिरी बार वह बीते नवंबर में हुए वर्ल्ड कप में खेलते दिखे थे.

Advertisement

एक सीनियर BCCI ऑफ़िशल ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर बताया,

'जनवरी के आखिरी हफ़्ते में शमी लंदन में थे. जहां उन्होंने खास इंजेक्शन लिए. बताया गया था कि तीन हफ़्तों के बाद वह हल्की-फुल्की रनिंग शुरू करने के बाद आगे बढ़ सकते हैं. लेकिन इंजेक्शन से काम नहीं बना. और अब सिर्फ़ सर्जरी का ऑप्शन बचा है. वह सर्जरी के लिए जल्दी ही ब्रिटेन जाएंगे. IPL में खेलना संभव नहीं लग रहा है.'

Advertisement

शमी का केस सामने आने के बाद नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) पर भी सवाल हैं. लोगों का दावा है कि शमी के मामले में NCA की सोच काम नहीं आई. सोर्स ने कहा,

'शमी सीधे सर्जरी के लिए जा सकते थे और ये NCA की कॉल होती. बस दो महीनों के रेस्ट और इंजेक्शंस से काम नहीं बना. वह एक अहम प्लेयर हैं और भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में उनकी जरूरत पड़ेगी.'

यह भी पढ़ें: रांची की पिच ने उड़ाए स्टोक्स के होश, टीम अनाउंस करने से पहले बोले…

Advertisement

शमी ने वर्ल्ड कप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था. भारत अपने सारे मैच जीतते हुए फ़ाइनल में पहुंचा तो इसके हीरोज़ में से एक शमी भी थे. शमी ने टूर्नामेंट में 24 विकेट अपने नाम किए थे. कहा जा रहा है कि शमी ने ये पूरा टूर्नामेंट इंजेक्शंस के साथ खेला था. हाल ही में शमी को अर्जुन अवॉर्ड भी मिला है. रिपोर्ट्स हैं कि अब शमी अक्टूबर-नवंबर से पहले वापसी नहीं कर पाएंगे. अभी तक उनके नाम 229 टेस्ट, 195 वनडे और 24 T20I विकेट्स हैं.

बात टीम इंडिया की करें तो अभी रोहित की कप्तानी में टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. तीन मैच के बाद भारत सीरीज़ में 2-1 से आगे है. सीरीज़ का चौथा मैच 23 फ़रवरी शुक्रवार से रांची में खेला जाएगा. इस टेस्ट की पिच पर अभी से बवाल मचा हुआ है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और ऑली पोप को लगता है कि ये पिच पहले दिन से ही टर्न होगी. स्टोक्स ने तो यहां तक कह दिया कि उन्होंने अपने करियर में इससे पहले ऐसी कोई पिच ही नहीं देखी.

वीडियो: क्या है 'रोहित वर्सेज़ हार्दिक' में नया, रितिका इंस्टा वीडियो पर किया कॉमेंट वायरल?

Advertisement