The Lallantop

शमी के साथ BCCI के व्यवहार पर भड़के शास्त्री-पॉन्टिंग बोले- ये तो बड़े ही...

शमी की चोट की देखरेख में BCCI से बड़ी चूक हो गई है. ऐसा दो क्रिकेट लेजेंड्स को लगता है. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग दोनों ही इस मसले पर लगभग एकमत हैं.

Advertisement
post-main-image
शमी के ऑस्ट्रेलिया ना जाने पर अब भी चर्चा है (PTI File)

मैं मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया लेकर जाता. और वहीं पर मेडिकल टीम उन्हें मॉनिटर करती. ऐसा कहा है टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने. शास्त्री ने शमी की फ़िटनेस को हैंडल करने के तरीके पर सवाल उठाए हैं. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के स्टार रहे शमी ने फ़रवरी 2024 में टखने की सर्जरी कराई थी. इसके चलते वह लंबे वक्त तक क्रिकेट से दूर रहे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

शमी बीते नवंबर महीने में कंपटिटिव क्रिकेट में लौटे. उन्होंने रणजी ट्रॉफ़ी से वापसी की. इसके बाद शमी ने बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी और विजय हजारे ट्रॉफ़ी में भी भाग लिया. हालांकि, इसके बावजूद NCA की तरफ से उन्हें क्लियरेंस नहीं मिली. इसके चलते शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दौरान ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए. अंत में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रिपोर्ट आई कि शमी ऑफ़िशली इस टूर से बाहर हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: वर्कलोड? 15 ओवर भी नहीं डाल सकते तो इंडिया खेलना भूल जाएं जसप्रीत बुमराह!

Advertisement

भारतीय टीम ये सीरीज़ 3-1 से हारी. शमी पर रिएक्ट करते हुए शास्त्री ने ICC रिव्यू से कहा,

'मैं उन्हें टीम का हिस्सा बनाकर साथ रखता और ये तय करता कि उनका रिहैबिलिटेशन टीम के साथ हो. अगर तीसरे टेस्ट तक ये पक्का हो जाता कि शमी बची हुई सीरीज़ में नहीं खेल पाएंगे, फिर मैं उन्हें वापस जाने देता. लेकिन मैं उन्हें टीम के साथ लाता, साथ रखता. बेस्ट फ़िज़ियो के साथ उन्हें मॉनिटर करता. यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया में मौजूद दुनिया के बेस्ट फ़िज़ियोज़ से राय भी लेता. और देखता कि ये किस ओर जाता है. लेकिन मैं उन्हें टीम के साथ जरूर रखता.'

शास्त्री ने ये भी कहा कि जिस तरह मीडिया तक शमी से जुड़ी बातें पहुंची, उससे इन्हें आश्चर्य हुआ. शास्त्री बोले,

Advertisement

'ईमानदारी से कहूं तो शमी को जो भी हुआ था, उसके बारे में जिस तरह से मीडिया में बातें आ रही थीं उनसे मुझे आश्चर्य हुआ. रिकवरी की बात है तो वह कहां हैं, मुझे नहीं पता कि वह कितने वक्त से NCA में बैठे हैं. उनकी हालत के बारे में प्रॉपर कम्यूनिकेशन क्यों नहीं हो रहा. मैं उनकी क्षमता के प्लेयर को ऑस्ट्रेलिया लेकर ही आता.'

शमी के मामले पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भी बात की है. पॉन्टिंग ने भी इस बात पर आश्चर्य जताया है कि शमी आखिरी मैचेज़ के लिए भी ऑस्ट्रेलिया नहीं आए. ICC रिव्यू पर इस बारे में पॉन्टिंग ने कहा कि शमी बाद के मैचेज़ के लिए भी ऑस्ट्रेलिया नहीं आए. और इस बात से उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ, क्योंकि शमी की बोलिंग से काफी अंतर आ सकता था.

वीडियो: रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी की लड़ाई हो गई थी? अब चुका रहे कीमत!

Advertisement