RCB के देवदत्त पडिक्कल ने तो गदर ही काट दिया
पडिक्कल और डिविलियर्स ने साथ बनाया रिकॉर्ड.
Advertisement

RCBvSRH में Devdutt Padikkal और AB De Villiers ने बनाए व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स (पीटीआई फाइल फोटो)
देवदत्त पडिक्कल. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले युवा ओपनर. अपना पहला IPL खेल रहे पडिक्कल बेहतरीन फॉर्म में हैं. इस सीजन वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सिर्फ विराट कोहली से पीछे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 31 अक्टूबर को हुए मैच में पडिक्कल कुछ खास नहीं कर पाए. हालांकि इस मैच में अपनी पांच रन की पारी के दौरान उन्होंने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. संदीप शर्मा की बॉल पर बोल्ड होने से पहले पडिक्कल ने अपने 1000 T20 रन पूरे कर लिए. ओवरऑल T20 में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पडिक्कल 40 से ज्यादा का ऐवरेज और 150 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट रखने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
बात इस IPL की करें तो पडिक्कल ने अब तक 13 मैचों की 13 पारियों में 422 रन बनाए हैं. 13 पारियों में चार अर्धशतक लगाने वाले पडिक्कल का IPL स्ट्राइक रेट 127.10 का है. इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में वह पांचवे नंबर पर हैं.
उनसे पहले विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, ब्रेंडन मैकलम, शोएब मलिक और कायरन पोलार्ड यह कारनामा कर चुके हैं. डी विलियर्स के लिए भी यह IPL अच्छा जा रहा है. इस साल 12 पारियों में उनके नाम 363 रन हैं. इस साल 45 से ज्यादा का ऐवरेज रखने वाले डी विलियर्स 163.51 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement