The Lallantop

'हम सीरीज नहीं जीत पाए, लेकिन...' शतक के साथ रोहित ने टीम को क्या संदेश दिया?

भारत के पूर्व कप्तान Rohit Sharma ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में 125 गेंदों में नाबाद 121 रन की पारी खेली. यह उनके करियर का 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक है.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा ने सिडनी में शतक लगाया. (Photo-AP)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli)  के फैन्स को अपने सुपरस्टार्स से जिस पारी का इंतजार था, आखिरकार उन्हें सिडनी वनडे में वो पारियां देखने को मिलीं. ये पारियां रोहित और कोहली के करियर के लिए कितनी अहम हैं, यह उनके सेलिब्रेशन से भी समझा जा सकता है. मैच के बाद रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के बारे में विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि वे अपनी पारी से टीम को क्या मैसेज देना चाहते थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
रोहित शर्मा ने सीरीज के लिए की थी जमकर तैयारी

रोहित शर्मा को उनकी 121 रन की पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. ऑस्ट्रेलिया दौरे की अपनी तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा,

ऑस्ट्रेलिया में आप यही उम्मीद करते हैं. यह आसान नहीं होगा, गेंदबाज़ बेहतरीन हैं. आपको हालात को समझना होगा, परिस्थितियों को समझना होगा और देखना होगा कि आप क्या सबसे अच्छा कर सकते हैं. और यही मैं कोशिश करता था. जब भी मुझे मैदान पर मौका मिलता था. मैं लंबे समय से नहीं खेला हूं. यहां आने से पहले मैंने अच्छी तैयारी की थी. मुझे अपने मन में थोड़ा भरोसा था कि मैं इस टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करूंगा.

Advertisement
टीम को खास संदेश देना चाहते थे रोहित

रोहित ने युवा खिलाड़ियों को मैसेज देते हुए कहा,

आप जानते हैं, हम सीरीज़ नहीं जीत पाए, लेकिन हम बहुत सारी सकारात्मक बातें लेकर जाएंगे. हमारी टीम अभी भी बहुत युवा है. जब मैं पहली बार इस टीम में आया था, तो मुझे याद है कि मेरे आस-पास के सीनियर खिलाड़ी हमारी मदद के लिए कैसे मौजूद थे. और अब यह सुनिश्चित करना हमारा काम है कि हम सही संदेश पहुंचाएं. विदेश यात्रा करना और क्रिकेट खेलना कभी आसान नहीं होता. इसलिए, जो भी थोड़ा-बहुत अनुभव हमें मिला है, उसे आगे बढ़ाना और यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि वे उसका अच्छी तरह से सामना करें.

रोहित ने आगे खेलने की उम्मीद जताई

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

Advertisement

मैं यहां कई बार आ चुका हूं. मैं अब भी बेसिक बातों पर ध्यान देता हूं. और फिर, मुझे लगता है कि यही बात मुझे इन खिलाड़ियों को भी सिखानी चाहिए. मुझे ऑस्ट्रेलिया और सिडनी में खेलना बहुत पसंद है. यह एक शानदार मैदान है, शानदार दर्शक हैं, और शानदार पिच भी. इसलिए, जब आप ऐसी जगहों पर आते हैं, तो आप एक बल्लेबाज़ और एक खिलाड़ी के तौर पर खुद को चुनौती देना चाहते हैं. और यही मेरी उम्मीद थी. मैंने एक पल के लिए भी नहीं सोचा था कि यह आसान होगा. मुझे अपना काम करना बहुत पसंद है. और मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी ऐसा ही करता रहूंगा.

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 237 रन का लक्ष्य दिया था. रोहित शर्मा ने शतक लगाने के साथ-साथ विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 168 रन की अटूट साझेदारी की. भारत ने यह लक्ष्य केवल एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

वीडियो: कुलदीप के पक्ष में उतरे ये पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, न खिलाए जाने पर उठाए गंभीर सवाल

Advertisement