भारतीय ओपनर प्रतिका रावल (Pratika Rawal) के लिए 23 अक्टूबर का दिन करियर का सुनहरा दिन साबित हुआ. प्रतिका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के मैच में अपने करियर का दूसरा और वर्ल्ड कप का पहला शतक जड़ा. उनके शतक और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के साथ ऐतिहासिक साझेदारी के कारण भारतीय टीम 340 रन तक पहुंची. प्रतिका ने इस शतक के साथ वनडे करियर का खास मुकाम भी अपने नाम किया है.
प्रतिका ने 37 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की, विराट-शिखर को भी पीछे छोड़ दिया
भारतीय ओपनर Pratika Rawal ने वीमेंस वर्ल्ड कप में अपनी पहली सेंचुरी लगाई. इस दौरान उन्होंने एक और खास रिकॉर्ड बनाया, जिसमें उन्होंने Virat Kohli और Shikhar Dhawan को भी पीछे छोड़ दिया है.


प्रतिका रावल ने टीम के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 134 गेंदों में 122 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 13 चौके और दो छक्के निकले. इसके साथ ही उन्होंने वनडे में 1000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने महज 23 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया. वह सबस तेज 1000 रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की रिंडसी रील के रिकॉर्ड की बराबरी की. उन्होंने 1988 में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनके अलावा इस सदी में मेग लैनिंग ने 25 और निकोल बोल्टन ने भी 25 पारियों में यह मुकाम हासिल किया.
ये भी पढ़ें : 'रन मशीन' स्मृति का धमाका, शतक लगाकर रोहित और गिल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया
भारत की ओर से यह रिकॉर्ड मिताली राज के नाम था. मिताली ने 29 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए थे. प्रतिका ने इस मामले में विराट कोहली और शिखर धवन को भी पीछे छोड़ दिया है. इन दोनों ने 24 पारियों में अपने 1000 वनडे रन पूरे किए थे. वहीं, इससे पहले उन्होंने इसी साल महज 8 पारियों में 500 वनडे पूरे कर लिए थे. वह सबसे तेज 500 वनडे रन पूरा करने वाली खिलाड़ी बनी थीं.
प्रतिका का यह शतक इस साल भारत की ओर से लगा 10वां शतक है. एक साल में किसी टीम की ओर से महिला वनडे में लगे सबसे ज्यादा शतक है. स्मृति मंधाना ने भी इस मैच में शतक लगाया. यह केवल तीसरा मौका है जब महिला वर्ल्ड कप के एक ही मैच दोनों ओपनर ने शतक लगाया है.
मैच की बात करें तो, भारत ने स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 212 रन की साझेदारी और जेमिमा रोड्रिग्स की 76 रन की तेज तर्रार नाबाद पारी की मदद से तीन विकेट पर 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. बारिश के कारण 90 मिनट तक खेल रुका रहा. इसके बाद इसे 44 ओवर का कर दिया गया. न्यूजीलैंड को डीएलएस मेथड के तहत 325 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की ओर से हालिडे और गेज ने हाफ सेंचुरी लगाई. लेकिन, इसके बावजूद न्यूजीलैंड 44 ओवर में 8 विकेट पर 271 रन ही बना सकी. भारतीय टीम ने ये मैच 53 रनों से जीत लिया.
वीडियो: विराट कोहली ने दो जीरो के बाद ऐसा क्या इशारा कर दिया, जो सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है?