देश में शराब पीने की उम्र घटाने पर बहस जारी है. दिल्ली में बीयर पीने की कानूनी उम्र 25 से घटाकर 21 साल करने पर विचार किया जा रहा है. लेकिन मध्यप्रदेश में शराब बेचने की ऐसी तलब दिखी कि शराब दुकानदार ने स्कूल यूनिफॉर्म पहनी छात्रा को भी शराब बेच डाली. स्कूली छात्राओं का दुकान से शराब खरीदने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
स्कूल ड्रेस में शराब लेने पहुंची छात्रा, ठेके वाले ने बिना कुछ पूछे थमा दी बोतल, CCTV ने खोली पोल
CCTV फुटेज में दिखता है कि Madhya Pradesh के Mandla में शराब दुकान पर तीन छात्राएं खड़ी है. एक छात्रा शराब काउंटर से शराब ले रही है, तो शराब विक्रेता पेपर में लपेट कर एक बोतल छात्रा को दे रहा है.


इसमें साफ नजर आता है कि मंडला जिला के नैनपुर में शराब दुकानदार ने बिना किसी झिझक के इन स्कूली छात्राओं को शराब की बोतल थमा दी. स्कूल यूनिफॉर्म में इन लड़कियों की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तो पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने दुकान का CCTV फुटेज चेक किया है.
एमपी तक से जुड़े सैयद जावेद अली की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें दिखता है कि शराब दुकान पर तीन छात्राएं खड़ी हैं. एक छात्रा शराब काउंटर से शराब ले रही है, तो शराब विक्रेता पेपर में लपेट कर एक बोतल छात्रा को दे रहा है. छात्रा बोतल लेती है और दूसरी छात्रा स्कूल बैग की चेन खोलकर उसमें शराब की बोतल रख लेती है.
इस घटना पर जिला प्रशासन और आबकारी विभाग ने दुकान पर पहुंचकर एक्शन लेना शुरू कर दिया है. जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय ने बताया,
"दुकान की जांच की गई. उपलब्ध CCTV फुटेज खंगाले गए. इससे पुष्टि हुई कि स्कूली छात्रा को शराब बेची गई है. यह सामान्य लाइसेंस शर्त 14c का उल्लंघन है, जो नाबालिगों को शराब बेचने पर प्रतिबंध लगाता है. इसलिए मामला दर्ज कर लिया गया है. कलेक्टर महोदय को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. ज्यादा से ज्यादा जुर्माना लगाया जाएगा. यह फिलहाल कलेक्टर महोदय के विवेक पर निर्भर है. बयान दर्ज किए जाएंगे. अगर यह साबित हो जाता है कि शराब बेचने वाला यही व्यक्ति है, तो उसका नौकरनामा रद्द किया जाएगा."
प्रशासन ने कार्रवाई तो शुरू कर दी है, लेकिन इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जब कानून नाबालिगों को शराब बेचने की इजाजत नहीं देता, तो इसके बावजूद दुकानदार ने स्कूल यूनिफॉर्म पहनी छात्रा को शराब कैसे पकड़ा दी.
वीडियो: मुरादाबाद के मदरसे में बच्ची से मांगी वर्जिनिटी टेस्ट रिपोर्ट, पुलिस ने क्या एक्शन लिया?











.webp)










