The Lallantop

रोहित-कोहली के भविष्य पर कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा अपडेट दे दिया

सिडनी वनडे में रोहित शर्मा ने 121 और विराट कोहली ने 74 रन की पारी खेली. दोनों की 168 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की. इससे भारत सीरीज़ में क्लीन स्वीप होने से बच गया.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सिडनी में खेली कमाल की पारी. (Photo-AP)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के आखिरी वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से फैन्स का जमकर मनोरंजन किया. अब दोनों के साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने की उम्मीद है. हालांकि उसके बाद क्या होगा यह फिलहाल तय नहीं है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य को लेकर टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा अपडेट दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
कोहली और रोहित शर्मा के गेम टाइम पर अपडेट

सिडनी वनडे में रोहित शर्मा ने 121 और विराट कोहली ने 74 रन की पारी खेली. दोनों की 168 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने जीत हासिल की. भारत के प्रोग्राम में ज्यादा वनडे मैच नहीं है. उसे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बीच काफी वक्त है. इसी को लेकर शुभमन गिल से सवाल किया गया कि क्या गेम टाइम को लेकर उनकी कोहली और रोहित से बात हुई है. गिल ने जवाब देते हुए कहा,

हमने अभी इस बारे में बात नहीं की है. लेकिन मुझे लगता है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ (6 दिसंबर को) खत्म होने के बाद, न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ (11 जनवरी, 2026) से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक अंतराल होगा. इसलिए मुझे लगता है कि तब हम देखेंगे कि खिलाड़ियों को कैसे संपर्क में रखा जाए. फिर मुझे लगता है कि कोई फैसला लिया जाएगा.

Advertisement
रोहित शर्मा और कोहली के लिए खुश हैं शुभमन गिल

रोहित और कोहली ने जिस अंदाज में टीम को जीत दिलाई उससे गिल बहुत खुश है. उन्होंने कहा,

वे पिछले 15 सालों से ऐसा करते आ रहे हैं. उन्हें इस तरह खेलते हुए और टीम को अजेय रहते हुए देखना वाकई एक सुखद अनुभव है. एक कप्तान के तौर पर, जब आप बाहर बैठकर मैच देखते हैं, तो यह देखकर बहुत अच्छा लगता है कि टीम के दो सबसे सीनियर खिलाड़ी खेल रहे हैं और टीम को जीत दिला रहे हैं.

शुभमन गिल का प्लान हुआ कामयाब

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा,

Advertisement

मुझे लगता है, जैसा मैंने कहा, उन दोनों को खेलते हुए देखना वाकई एक सुखद अनुभव है, खासकर जब वे इस तरह से बल्लेबाज़ी कर रहे हों, और गेंद को उनके बल्ले से लगते हुए देखना, और उनके बल्ले से आने वाली आवाज़ सुनना, आपको बता देता है कि वे दोनों कितनी अच्छी फॉर्म में हैं. उन्हें बाहर से खेलते हुए देखना और टीम को जीत दिलाना, ऐसी चीज़ है जिसके बारे में हम अक्सर टीम मीटिंग में बात करते हैं. वे अपनी बात पर अमल भी करते हैं, इसलिए यह हमारे लिए एक बड़ा बोनस है.

शुभमन गिल ने यहां पेसर हर्षित राणा की भी तारीफ की. हर्षित पूरी सीरीज के दौरान बहुत ट्रोल हुए हैं. हालांकि सिडनी में उन्होंने चार विकेट लेकर सभी को जवाब दे दिया. गिल ने उनकी तारीफ करते हुए कहा,

हमने बीच के ओवरों में वापसी की. हमारे स्पिनरों ने बीच में बल्लेबाजों पर लगाम लगाए रखी और तेज गेंदबाजों ने जरूरी विकेट लिए. हर्षित ने बीच के ओवरों में शानदार तेज गेंदबाजी की.

मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने पहले ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों पर समेट दिया. इसके बाद रोहित शर्मा (नाबाद 121) ने अपना 33वां वनडे शतक जड़ा जबकि विराट कोहली (नाबाद 74) ने उनका पूरा साथ दिया, जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिले 237 रन के लक्ष्य को लगभग 11 ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया.

वीडियो: एशिया कप के बाद अब हॉकी वर्ल्ड कप से भी पीछे हटा पाकिस्तान, बताई ये वजह

Advertisement