The Lallantop

रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? ICC को बता दी मन की बात

Rohit Sharma ने कहा कि जिस तरह से ये टीम खेल रही है उन्हें उस पर गर्व है, और वो इस टीम को छोड़ना नहीं चाहते.

Advertisement
post-main-image
फाइनल के बाद रोहित ने कहा था कि वो इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहे हूैं. (फोटो- AP)

Champions Trophy 2025 जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगला ICC टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं? ये सवाल हर जगह पूछा जा रहा है. रोहित ODI क्रिकेट से रिटायर तो नहीं हो रहे हैं, लेकिन वो 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, ये अभी साफ नहीं है. उन्होंने कहा है कि वो भविष्य के करियर के लिए सभी विकल्प खुले रखेंगे.

Advertisement

ICC से खास बातचीत में रोहित शर्मा ने 2027 वर्ल्ड कप खेलने की संभावनाओं पर बात की. उन्होंने बताया,

“अभी ये कहना बहुत कठिन है, लेकिन मैंने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं. मैं देखना चाहता हूं कि मैं कितना अच्छा खेल पाता हूं.”

Advertisement

रोहित ने आगे कहा,

“मैं वास्तव में 2027 की बात नहीं कर सकता, क्योंकि वो बहुत दूर है. लेकिन मैंने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं.”

न्यूजीलैंड के साथ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित ने मैच विनिंग 76 रनों की पारी खेली. मैच में प्लेयर ऑफ दी मैच रहे रोहित ने आगे बताया,

Advertisement

“"जब तक मैं खेल का आनंद ले रहा हूं… इस टीम के लिए जो जरूरी है, वो कर रहा हूं, तब तक मैं खेलना जारी रखूंगा.

रोहित ने आगे कहा कि ये ऐसी चीज़ है जो उन्हें सचमुच बहुत खुश रखती है. कप्तान ने खुशी जताई कि जिस तरह से ये टीम खेल रही है उस पर उन्हें गर्व है, और वो इस टीम को छोड़ना नहीं चाहते. उन्होेंने कहा कि इस टीम के साथ खेलने में बहुत आनंद और मजा आ रहा है.

मैच के बाद रोहित क्या बोले थे?

इससे पहले मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिटायरमेंट को लेकर रोहित शर्मा से सवाल पूछा गया था. जिस पर रोहित ने कहा था,

"एक और बात, मैं इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं. बस ये सुनिश्चित करने के लिए कि आगे कोई अफवाह न फैले."

ऐसी ही बात मैच के बाद विराट कोहली ने कही थी. भारत की जीत के बाद कॉमेंटेटर साइमन डूल से बात करते हुए कोहली ने कहा कि वो तब खेल छोड़ देंगे जब उन्हें लगेगा कि मौजूदा खिलाड़ी आगे बढ़कर देश के लिए मैच जीतना जारी रख सकते हैं.

बताते चलें कि टीम इंडिया ने 12 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले साल 2013 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था. टीम की ये 7वीं ICC ट्रॉफी विन है.

वीडियो: Champions Trophy 2025: फाइनल जीतने के बाद कांग्रेस नेता Shama Mohammed ने Rohit Sharma पर क्या कहा?

Advertisement