The Lallantop

इंग्लैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया... तस्वीरों से क्यों गायब हैं कैप्टन रोहित शर्मा?

एक भी फोटो में नहीं दिखे रोहित शर्मा.

Advertisement
post-main-image
भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना (BCCI)

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है. इस दौरे पर भारत को एक टेस्ट, तीन T20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं. इस दौरे की शुरुआत इंडिया के पिछले इंग्लैंड टूर के आखिरी बचे टेस्ट मैच से होगी. इस दौरे पर टीम इंडिया चार दिन के एक वॉर्म-अप मैच के अलावा दो T20 अभ्यास मैच भी खेलेगी. इस टूर पर टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी. लेकिन टूर पर निकलते वक्त BCCI द्वारा शेयर की गई तस्वीरों से रोहित शर्मा नदारद रहे. और इसी बात पर फ़ैन्स ने BCCI से तमाम सवाल कर डाले.

इस दौरे पर जाने वाले सभी खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट से इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं. BCCI के साथ चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक फोटो शेयर की. लेकिन इन तस्वीरों में से किसी में भी कप्तान रोहित शर्मा नजर नहीं आ रहे हैं. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फ़ैन्स लगातार सवाल खड़ा कर रहे हैं.

Advertisement

फ़ैन्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

एक ट्विटर यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, रोहित शर्मा किधर हैं? दरअसल इस मीम में लिखा था,

Advertisement

‘बेचारे भूल गए होंगे, टेंशन बहुत है ना’

वहीं सौरव नाम के एक यूजर ने लिखा,

‘कप्तान रोहित कहां हैं? क्या वो ऐसी किसी भी तस्वीर में नहीं दिखते जहां कोहली मौजूद हैं? ऐसा भी क्या है.’

Advertisement

जबकि दुष्यंत नाम के एक यूजर ने लिखा,

‘कैप्टन को छोड़कर बाकी सब हैं’

वहीं एक यूजर ने सवाल करते हुए लिखा,

'मेन मैन रोहित शर्मा कहां हैे?'

ये खिलाड़ी हुए रवाना

रोहित के अलावा केएल राहुल भी इन तस्वीरों में नजर नहीं आ रहे हैं. राहुल को लेकर कयास है कि वो चोट के कारण एकमात्र टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड दौरे के लिए विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और केएस भरत रवाना हुए हैं. वहीं बाकी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे आखिरी T20 के बाद रवाना होगी.

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

आईपीएल मीडिया राइट्स नीलामी से BCCI बना धनकुबेर, इतना पैसा कहां खर्च होगा?

Advertisement