The Lallantop
Logo

दिव्या देशमुख ने रचा इतिहास, FIDE Women's World Cup वाली पहली भारतीय बनीं

दिव्या ने जॉर्जिया के बटुमी में दूसरे रैपिड टाई-ब्रेकर गेम में काले मोहरों से खेलते हुए हम्पी को हराकर ख़िताब अपने नाम किया.

Advertisement

दिव्या देशमुख ने अखिल फ़ाइनल में 38 वर्षीय कोनेरू हम्पी को हराकर FIDE महिला शतरंज विश्व कप की पहली भारतीय चैंपियन बनीं. दिव्या ने जॉर्जिया के बटुमी में दूसरे रैपिड टाई-ब्रेकर गेम में काले मोहरों से खेलते हुए हम्पी को हराकर ख़िताब अपने नाम किया. इस जीत से दिव्या को 'ग्रैंडमास्टर' का ख़िताब हासिल करने में मदद मिली और साथ ही कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए उनकी योग्यता भी पक्की हो गई. क्या इतिहास रचा है दिव्या ने, जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement