The Lallantop

Rohit Out, वो इशारे जिन्होंने बिना कहे सुना डाली रोहित शर्मा की Gone Katha!

रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे. इस बात की पुष्टि हो चुकी है. गुरुवार शाम तक आई इस ख़बर से पहले ही इशारे मिलने लगे थे कि रोहित को सिडनी टेस्ट से बाहर बिठा दिया जाएगा. और शाम तक ये बात पक्की भी हो गई.

Advertisement
post-main-image
रोहित शर्मा बने भूतकाल का हिस्सा! (AP)

Rohit Sharma Sydney Test में नहीं खेलेंगे. ये बात साफ हो गई है. कुछ घंटों पहले तक रोहित शायद इंडियन क्रिकेट के सबसे दमदार नाम थे. लेकिन अब वह नेपथ्य में जा चुके हैं. नए साल के आते ही चीजें इतनी तेजी से बदलीं, कि किसी को कुछ समझ ही नहीं आया. कुछ हफ़्ते पहले तक लेगेसी मेकर कहे जा रहे कप्तान रोहित शर्मा की अब टीम में जगह ही पक्की नहीं रही. कोच गौतम गंभीर ने उन्हें खुलकर बैक करने से स्पष्ट मना कर दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गुरुवार, 2 जनवरी 2025 की सुबह कई ऐसे इशारे मिल रहे थे, जिनसे स्पष्ट था कि रोहित का ऑस्ट्रेलिया दौरा पूरा हो चुका है. और शाम होते-होते साफ भी हो गया कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे. चलिए, अब आपको विस्तार से बताते हैं.

1- प्रेस कॉन्फ़्रेंस

नए साल के पहले ही दिन एक खुलासा हुआ. इंडियन एक्सप्रेस के कुछ पत्रकारों ने मिलकर एक बड़ी ख़बर ब्रेक की. इसमें ड्रेसिंग रूम में हुई कुछ बातें भी शामिल थीं. इन बातों ने बवाल कर दिया. पूरा सोशल मीडिया इस चर्चा में शामिल हो गया. बताया गया कि कोच गंभीर टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं थे. उन्होंने ड्रेसिंग रूम में कुछ कड़े शब्द बोले. ये शब्द मीडिया में आए. फिर लोगों को इंतजार था 2 जनवरी का. क्योंकि इसी दिन होनी थी सिडनी टेस्ट से पहले की प्रेस कॉन्फ़्रेंस.

Advertisement

और इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कोच गौतम गंभीर आए. इस सीरीज़ में पहली बार था जब प्रेस कॉन्फ़्रेंस में गौतम गंभीर खुद आए. और यहां उन्होंने कप्तान रोहित को डिफेंड करने से तक़रीबन स्पष्ट रूप से मना कर दिया. तभी से लोगों को लगा कि रोहित की जगह पर संकट है.

2- स्लिप फ़ील्डिंग

रोहित शर्मा लंबे वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए स्लिप फ़ील्डर के रोल में दिखते आए हैं. लेकिन सिडनी टेस्ट से पहले के प्रैक्टिस सेशन में अलग चीज दिखी. SEN रेडियो के लिए काम करने वाले भरत सुंदरेशन ने इस बारे में ट्वीट किया. इन्होंने बताया कि कैसे नए स्लिप के नए सेटअप में रोहित शर्मा शामिल नहीं थे.

यहां विराट कोहली पहली, राहुल दूसरी और नितीश कुमार रेड्डी तीसरी स्लिप में दिख रहे थे. जबकि शुभमन गिल ने स्पिन बोलर्स के सामने लगने वाली स्लिप में प्रैक्टिस की. इस ख़बर और तस्वीरों के सामने आते ही कयास और बढ़ गए. रोहित का बैठना लगभग पक्का दिखने लगा.

Advertisement
3- नेट प्रैक्टिस

फिर आई बैटिंग प्रैक्टिस की बारी. पिछले टेस्ट में नहीं खेले शुभमन गिल ने खूब प्रैक्टिस की. उन्होंने नेट पर ठीकठाक वक्त बिताया. जबकि रोहित शर्मा का नंबर बहुत बाद में आया. लगातार खराब फ़ॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा का बैटिंग पर ना आना, एक और इशारा था.

बीती पांच पारियों में सिर्फ़ 31 रन ना बना पाए रोहित का प्रैक्टिस पर ना आना बता रहा था कि वह सिडनी में शायद ही खेलें. उस वक्त नेट प्रैक्टिस पर दिखे टॉप चार बैटर्स में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और शुभमन गिल शामिल थे.

वीडियो: रोहित और गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को जीतने के लिए नया प्लान तैयार किया है

Advertisement