The Lallantop

मार मारकर भर्ता... रोहित की तारीफ़ में शोएब अख्तर को सुना?

World Cup 2023 में टीम इंडिया के प्रदर्शन की चारों तरफ तारीफ़ हो रही है. और साथ ही तारीफ़ हो रही है रोहित शर्मा की. और ये सब देख पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख़्तर से रहा नहीं गया.

Advertisement
post-main-image
शोएब ने रोहित की खूब तारीफ़ की है (एपी, स्क्रीनग्रैब)

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया कमाल कर रही है. भारत ने World Cup 2023 के फ़ाइनल में एंट्री कर ली है. इस सफर में टीम को अभी तक हार नहीं मिली है. इंडिया ने सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड को 70 रन से हराया. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने सेंचुरी जड़ी, जबकि मोहम्मद शमी ने सात विकेट निकाले.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टीम इंडिया के इस प्रदर्शन की चारों तरफ तारीफ़ हो रही है. और साथ ही तारीफ़ हो रही है रोहित शर्मा की. उनकी कप्तानी और बैटिंग, दोनों को खूब सराहा जा रहा है. रोहित हर मैच में भारत को विस्फोटक शुरुआत दे रहे हैं. और इसी बात की दुनिया दीवानी है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ भी रोहित ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. और इसे देख पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख़्तर से रहा नहीं गया.

शोएब ने कहा कि वह निराश हैं कि रोहित बड़ी पारी नहीं खेल पाए. लेकिन अपनी निडर बैटिंग के लिए इंडियन कैप्टन को बहुत सारा क्रेडिट मिलना चाहिए. शोएब अपने यूट्यूब पर बोले,

Advertisement

'भारत ने न्यूज़ीलैंड को कुचल दिया. रोहित शर्मा ऐसे खेल रहे थे जैसे बोल्ट और सैंटनर में कोई समस्या हो, इसलिए इन्हें पीटकर सही करते हैं. मैं थोड़ा दुखी हूं कि वह शतक नहीं बना पाए. इस टूर्नामेंट में वह कई शतक लगा सकते थे ये सेमीफ़ाइनल में पचासा मार सकते थे.

लेकिन ये कोई बड़ी बात नहीं है. वह फ़ाइनल में ऐसा कर सकते हैं. रोहित शर्मा कप्तान और बल्लेबाज को पूरा क्रेडिट जाता है. वह पिटाई के साथ शुरुआत करते हैं और विपक्षी की हालत खराब कर देते. मार मार के भर्ता निकाल देता है रोहित शर्मा.'

यह भी पढ़ें: किंग विराट कोहली को अनुष्का ने ऐसे बनाया चलता-फिरता 'कॉलेज'!

बता दें कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ रोहित ने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. अब उनके नाम वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के हैं. 36 साल के रोहित ने सिर्फ़ 29 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली. इसमें चार छक्के और इतने ही चौके शामिल थे. अब रोहित के नाम क्रिकेट वर्ल्ड कप में 51 छक्के हैं. रोहित ने वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल को पीछे छोड़ा. गेल के नाम 49 छक्के हैं. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल हैं. मैक्सी ने वनडे वर्ल्ड कप में 43 छक्के मारे हैं.

Advertisement

बात पहले सेमी की करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. रोहित के बाद शुभमन ने भी तेज फ़िफ़्टी मारी. और फिर विराट कोहली के साथ श्रेयस अय्यर ने सेंचुरीज़ जड़ी. भारत ने 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए. जवाब में न्यूज़ीलैंड तमाम कोशिशों के बावजूद 327 रन ही बना पाया. टीम के लिए डैरिल मिचल ने सबसे ज्यादा, 134 रन बनाए. जबकि केन विलियमसन ने 69 और ग्लेन फ़िलिप्स ने 41 रन बनाए.

दूसरे सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ़्रीका को तीन विकेट से हराया. पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ़्रीका 212 रन पर सिमट गई. टीम के लिए डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 101 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचल स्टार्क और पैट कमिंस ने तीन-तीन, जबकि जॉश हेज़लवुड और ट्रेविस हेड ने दो-दो विकेट निकाले. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए.

वीडियो: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्डकप फाइनल, रोहित के फैन्स ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को धमका दिया!

Advertisement