The Lallantop

सिडनी में मैच के बाद रोहित-कोहली ने जो कहा, वो सुनकर ऑस्ट्रेलियंस भी इमोशनल हो जाएंगे

सिडनी में Rohit Sharma ने नाबाद 121 और Virat Kohli ने नाबाद 74 रन बनाए. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-़1 के साथ खत्म किया. अब दोनों 30 नवंबर को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ होने वाली डोमेस्ट‍िक सीरीज में खेलते दिखेंगे.

Advertisement
post-main-image
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सिडनी में 168 रनों की नाबाद पार्टनरश‍िप की. (फोटो-PTI)

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्र‍िकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया के दो सबसे बड़े दिग्गजों को ‘पोएटिक जस्टि‍स’ मिला है. क्र‍िकेट सबसे बड़ा लेवलर है. ये हमने इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर देखा है. लेकिन, कहते हैं अंत भला तो सब भला. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे सीरीज का जैसा अंत किया है भारतीय फैंस की निराशा जरूर दूर हुई होगी. 7 महीने इंटरनेशनल क्र‍िकेट से दूरी ने क्या दोनों के क्लास में कोई फर्क डाला है? इसका जवाब हमें सिडनी में मिल गया. दोनों ही प्लेयर ने बैट से अपना जवाब दे दिया है. दूसरे विकेट के लिए रोहित और विराट ने 168 रनों की नाबाद पार्टनरश‍िप कर सिडनी में टीम इंडिया को 9 विकेट से जीत दिलाई. इस दौरान रोहित शर्मा ने नाबाद 121 और विराट कोहली ने नाबाद 74 रन बनाए. इसके बाद दोनों ने जिस तरह दर्शकों का धन्यवाद किया वो उसी पोएटिक जस्टिस का प्रमाण है, जहां दोनों ही प्लेयर्स ने आकर वनडे में रूल किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
रोहित-कोहली की नाबाद 168 रनों की पार्टनरश‍िप

237 रन के टारगेट को चेज करते हुए टीम इंडिया ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े. शुभमन 24 रन बनाकर आउट हुए तो सबकी निगाहें विराट कोहली पर टिकी थीं. लेकिन, पर्थ और एडिलेड में जो हुआ, विराट उसे पहले ही भूलाकर उतरे थे. पहली बॉल पर ही उन्होंने सिंगल लेकर खाता खोला और उसके बाद तो जैसे चेज मास्टर को याद आ गया हो कि वो कौन हैं. चौके, सिंगल और डबल विराट ने 74 रन की अपनी पारी में ऐसे बैटिंग की, जैसे वो दो डक नहीं, बल्कि दो सेंचुरी बनाकर यहां आए हों. वहीं, रोहित तो पिछले मुकाबले में ही फॉर्म ढूंढ चुके थे. उसे जारी रखते हुए रोहित ने इस बार सेंचुरी लगाई. वैसे भी सिडनी में रोहित का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उसे जारी रखते हुए रोहित न सिर्फ इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहे. बल्कि वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे. लेकिन, जितना खास रो-को का ये प्रदर्शन रहा. उतनी ही शानदार बातें दोनों ने मैच के बाद कहीं.

Advertisement
रोहित ने मैच के बाद क्या बोला?

रोहित ने इस सीरीज से पहले 11 केजी वेट कम किया है. इसका असर उनकी फिटनेस से लेकर बैटिंग में भी दिखा है. मैच के बाद रोहित ने विराट के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया में मिले प्यार के लिए दर्शकों का खूब धन्यवाद किया. मैच खत्म होते ही कॉमेंटेटर्स एड‍म गिलक्र‍िस्ट और रवि शास्त्री ने मैदान पर रोहित-विराट को रोक लिया. इस दौरान इस रन चेज और ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर पूछने पर रोहित ने कहा,

मुझे यहां आना हमेशा बहुत पसंद है. सिडनी में मुझे खेलना हमेशा पसंद रहा है. 2008 में पहले दौरे की यादें यहां ताजा हो गईं. मुझे नहीं पता मैं और विराट यहां दोबारा खेल पाएंगे या नहीं, लेकिन यहां खेलने का बहुत मजा आया. हमने क्या अचीव किया इससे कोई फर्क नहीं पड़ता पर हमने यहां क्र‍िकेट को बहुत एंजॉय किया. विराट के लिए भी ऐसा ही रहा होगा. थैंक्यू ऑस्ट्रेलिया.

ये भी पढ़ें : एक रन पर 'विराट' सेलिब्रेशन! दो बार डक पर आउट हुए कोहली सिंगल लेकर फिफ्टी से ज्यादा खुश हुए

Advertisement
विराट ने मैच के बाद क्या बोला?

वहीं, विराट कोहली ने नाबाद 74 रनों की इनिंंग खेलने के बाद बताया कि कैसे इतने सालों से वह रोहित के साथ लंबी-लंबी पार्टनरश‍िप कर टीम इंडिया को मैच जिताते आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 

इंटरनेशनल क्र‍िकेट में भले ही आप इतने समय से खेल रहे हो, पर क्र‍िकेट आपको बहुत कुछ स‍िखाता है (लगातार दो डक काे लेकर). कुछ दिनों में मैं 37 साल का हो जाऊंगा. लेकिन चेज करते हुए मैं अपना बेस्ट प्रदर्शन कर पाता हूं. रोहित के साथ 168 रनों की पार्टनरश‍िप बहुत अच्छी थी. हमने शुरुआत से ही सिचुएशन को बहुत अच्छे से समझा. ये हमने लंबे समय से एक साथ किया है. हम अब शायद सबसे अनुभवी पार्टनर्स हैं, लेकिन जब हम यंग थे तब से हम ये जानते हैं कि अगर हम दोनों ने लंबी पार्टनरश‍िप की तो मैच में हम मैच को अपने ऑपोनेंट से दूर ले जा सकते हैं. इसकी शुरुआत 2013 में ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ ही होम सीरीज में हुई थी.

विराट ने आगे बताया,

हमारा फोकस 20 ओवर साथ में बैटिंग करने पर होता है. हमें पता है कि अगर हम 20 ओवर साथ खेल गए तो बड़ी पार्टनरश‍ि‍प कर लेंगे. इससे टीम को भी बहुत मदद मिलती रही है. ये बात ऑपोनेंट्स को भी पता है. हमें ऑस्ट्रेलिया में खेलना बहुत पसंद है. हमने यहां काफी अच्छा क्र‍िकेट खेला है. हम इसके लिए बहुत शुक्रगुजार हैं कि यहां लोगों ने इतनी संख्या में आकर हमें सपोर्ट किया.

दोनों दिग्गज प्लेयर्स ने इस सीरीज में अपनी लय ढूंढ ली है. दोनों अब 30 नवंबर को साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ होने वाली डोमेस्ट‍िक सीरीज में खेलते दिखेंगे. 

विराट ने बना दिए कई रिकॉर्ड्स

वहीं, शुरुआती दो मैच में डक बनाने वाले विराट ने भी सिडनी में कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए. इसमें वनडे फॉर्मेट के सेकेंड टॉप स्कोरर बनने से लेकर वाइट बॉल (वनडे+टी20) क्र‍ि‍केट के टॉप स्कोरर बनने तक सारे रिकॉर्ड्स शामिल हैं. विराट के अब वनडे में 14255 रन हो गए हैं. वहीं, कोहली के नाम अब वाइट बॉल क्र‍िकेट में 18443 रन हाे गए हैं. इससे पहले, ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था. तेंदुलकर के वाइट बॉल में 18436 रन हैं. इसके अलावा चेज करते हुए विराट ने 70वीं बार 50+ स्कोर किया है. ये भी अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले, ये रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम था. सचिन ने 69 बार ये कारनामा किया है. 

वीडियो: विराट कोहली ने दो जीरो के बाद ऐसा क्या इशारा कर दिया, जो सोशल मीडिया पर हंगामा मचा है?

Advertisement