The Lallantop

बड़ौदा के खिलाड़ी का कमाल, डेब्यू मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Syed Mushtaq Ali Trophy: अमित पस्सी पंजाब के शिवम भांबरी और हैदराबाद के अक्षत रेड्डी के अलावा तीसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 डेब्यू में शतक लगाया है.

Advertisement
post-main-image
हार्दिक पंड्या के साथ अमित पस्सी. (Instagram)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में  8 दिसंबर को फैंस को एक वर्ल्ड रिकॉर्ड देखने को मिला. बड़ौदा के विकेटकीपर बल्लेबाज अमित पस्सी (Amit Passi) ने अपने डेब्यू मैच में शतक लगाकर बड़ा कारनामा किया. अमित अब टी20 डेब्यू में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पस्सी ने पाकिस्तानी खिलाड़ी बिलाल असिफ के रिकॉर्ड की बराबरी की है. इस पारी के दम पर उनकी टीम मैच जीत गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
पस्सी का खास रिकॉर्ड

बड़ौदा की टीम ने जितेश शर्मा की जगह पस्सी को टीम में जगह दी थी. जितेश 9 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम के साथ हैं. पस्सी ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. सर्विसेज के खिलाफ  पस्सी ने ओपनिंग की. उन्होंने यहां 55 गेंदों में 114 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और नौ छक्के निकले. पस्सी ने बिलाल असिफ की बराबरी की. बिलाल ने अपने डेब्यू टी20 मैच में सियालकोट स्टेलियंस के लिए खेलते हुए घरेलू मैच में  48 गेंदों में 114 रन बनाए थे.

पस्सी पंजाब के शिवम भांबरी और हैदराबाद के अक्षत रेड्डी के अलावा तीसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 डेब्यू में शतक लगाया है. भांबरी ने हिमाचल के खिलाफ 2019 में डेब्यू मैच में 106 रन बनाए थे. वहीं अक्षत रेड्डी ने 2010 में हैदराबाद के लिए खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 105 रन बनाए थे.  यह तीनों ही शतक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में  आए हैं जो कि टी20 फॉर्मेट में भारत का घरेलू टूर्नामेंट है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ICC को नहीं मिला कोई ब्रॉडकास्टर, JioHotstar भी पीछे हटा 

मैच का हाल

मैच की बात करें तो पस्सी की पारी के दम पर बड़ौदा ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 220 रन बनाए. पस्सी को दूसरी ओर से साथ नहीं मिल रहा था लेकिन वह टिके रहे. उन्होंने 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने तीसरे विकेट के लिए सात्विक शर्मा के साथ 60 और विष्णु सोलंकी के साथ 75 रन की साझेदारी की. इसी कारण उनकी टीम 220 तक पहुंच सकी.  पस्सी के अलावा कोई और खिलाड़ी अर्धशतक भी नहीं लगा सका. टीम के लिए भानु पानिया ने 28 और वि सोलंकी ने 25 रन बनाए. वहीं सर्विसेज की तरफ से अभिषेक तिवारी ने तीन, मोहिट राठी और रवि चौहान ने 1-1 विकेट लिया.

इसके जवाब में सर्विसेज की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 207 रन बनाए. टीम के लिए ओपनर रवि चौहान और कुंवर पाठक ने  51-51 रन की पारी खेली. वहीं मोहित अहलावत ने 41 रन बनाए. बड़ौदा की तरफ से राज लिंबानी ने तीन और सफवन पटेल ने दो विकेट लिए. वहीं चिंतल गांधी ने एक विकेट लिया.

Advertisement

वीडियो: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर के बीच क्या पंगा हुआ?

Advertisement