यूपी के बाराबंकी में यूट्यूब देखकर पथरी का ऑपरेशन करने का मामला सामने आया है. झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध क्लिनिक में हुए इस ऑपरेशन में एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं. मृतक महिला के पति ने दोनों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
यूट्यूब देखकर सर्जरी करने चले झोलाछाप डॉक्टर, महिला का पेट अंदर से फाड़ दिया, दर्दनाक मौत
ज्ञान प्रकाश ने मुनिशरा की जांच की और बताया कि उन्हें पथरी है. ऑपरेशन करना होगा. इसमें करीब 25 हजार रुपये खर्च भी बताया. 20 हजार रुपये में बात तय हुई. महिला के पति ने आरोप लगाया कि पैसे लेने के बाद ज्ञान प्रकाश ने ‘शराब पी’ और नशे में धुत हो गया. बाद में ‘यूट्यूब पर वीडियो देखकर मुनिशरा का ऑपरेशन’ करने लगा.


घटना बाराबंकी के कोठी क्षेत्र की बताई जा रही है. इंडिया टुडे से जुड़े सैयद रेहान मुस्तफा की रिपोर्ट के मुताबिक, डफरापुर मजरा सैदनपुर के निवासी फतेह बहादुर की पत्नी मुनिशरा रावत को 5 दिसंबर की दोपहर पेट में तेज दर्द होने लगा. वो पत्नी को कोठी बाजार स्थित ‘श्री दामोदर औषधालय’ नाम के अस्पताल में ले गए. इसे ज्ञान प्रकाश मिश्रा और विवेक मिश्रा नाम के दो लोग चलाते हैं. इन्हीं दोनों को झोलाछाप डॉक्टर बताया जा रहा है.
पीड़ित फतेह बहादुर के मुताबिक, ज्ञान प्रकाश ने मुनिशरा की जांच की और बताया कि उन्हें पथरी है. ऑपरेशन करना होगा. इसमें करीब 25 हजार रुपये खर्च भी बताया. 20 हजार रुपये में बात तय हुई. महिला के पति ने आरोप लगाया कि पैसे लेने के बाद ज्ञान प्रकाश ने ‘शराब पी’ और नशे में धुत हो गया. बाद में ‘यूट्यूब पर वीडियो देखकर मुनिशरा का ऑपरेशन’ करने लगा. फतेह का आरोप है कि नशे की हालत में ज्ञान प्रकाश ने मुनिशरा के पेट की कई नसें काट डालीं और अंदर गहरे चीरे भी लगा दिए.
यह भी पढ़ें: इस देश में एक ही स्कूल से किडनैप हुए 315 बच्चे और टीचर्स, राष्ट्रपति को रोकनी पड़ी विदेश यात्रा
ऑपरेशन के अगले दिन शाम को मुनिशरा की हालत बिगड़ गई. उनको तेज दर्द होने लगा. कुछ देर बाद अस्पताल में ही उनकी मौत हो गई. ये पता चलते ही अस्पताल के मालिक ज्ञान प्रकाश और उसका सहयोगी विवेक फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उसने आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. मृतक महिला के दलित होने के चलते मामले में SC/ST एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं.
घटना के बाद सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एल.बी. गुप्ता और सिद्धौर स्थित कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) के प्रभारी डॉ. संजय पांडेय उस अवैध अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने नोटिस चस्पा कर आरोपियों से एक हफ्ते में जवाब मांगा है. वहीं कोठी थानाध्यक्ष अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि महिला के पति और CHC डॉक्टर द्वारा दी गई तहरीर को एक ही मुकदमे में शामिल किया जा रहा है. आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
वीडियो: राजधानी: मोदी- शाह की मीटिंग में यूपी बीजेपी अध्यक्ष के नाम पर लगी मुहर

















.webp)



