Ranveer Singh और Akshaye Khanna स्टारर Dhurandhar इस वक्त हर तरफ़ छाई हुई है. फिल्म की ख़ुमारी का आलम ये है कि वर्किंग डेज़ में भी इसके शो हाउसफुल जा रहे हैं. इसी बीच 12 दिसंबर को Kapil Sharma की फिल्म Kis Kisko Pyaar Karoon 2 रिलीज़ हो रही है. ये साल 2015 में आई Kis Kisko Pyaar Karoon का सीक्वल है. पहले पार्ट ने 72.25 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था. मगर इस बार मुक़ाबला Aditya Dhar की ‘धुरंधर’ से है, जो आंधी की रफ्तार से चल रही है. और कपिल की फिल्म को इससे नुकसान पहुंच सकता है. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड का अनुमान है कि कपिल की फिल्म 1.5 से 2.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ही ले सकेगी. ‘धुरंधर’ का बज़ तो इसकी एक वजह है ही, मगर साथ ही वीकेंड भी आ गया है. ऐसे में पहले ही दिन कपिल की फिल्म को संघर्ष करना पड़ सकता है.
'धुरंधर' के आगे ठप्प पड़ जाएगी कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2'!
'धुरंधर' के शो वीक-डे में भी हाउसफुल जा रहे हैं, ऐसे में कपिल की फिल्म को पहले दिन संघर्ष करना पड़ सकता है.


हालांकि कपिल और मेकर्स ने ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को दर्शकों तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक ये भारत के साथ विदेशों के भी 500 सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. कपिल की साख के चलते अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके, सिंगापुर और मिडल ईस्ट में भी डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इस फिल्म को हाथोंहाथ लिया. नौ साल पहले रिलीज़ हुई ‘किस किसको प्यार करूं’ ने 10.20 करोड़ रुपये से खाता खोला था. मगर इस बार ट्रेड एक्सपर्ट्स को ये आंकड़ा दूर की कौड़ी महसूस हो रहा है.
हालांकि एक पहलू है, जो फिल्म को थोड़ा फायदा दे सकता है. और वो ये कि कपिल की फिल्म हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है. फैमिली एंटरटेनर है. जबकि ‘धुरंधर’ एक ऐडल्ट रेटिड फिल्म है. वो परिवार जो लाइट एंटरटेनमेंट चाहते हैं, वो कपिल की फिल्म चुन सकते हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स ये भी कह रहे हैं, कि ये फिल्म कपिल की पिछली फिल्म ‘ज्विगाटो’ से बेहतर परफॉर्म करेगी. ‘ज्विगाटो’ 1.84 करोड़ के इंडिया नेट कलेक्शन पर ही सिमट गई थी. इसे नंदिता दास ने डायरेक्ट किया था.
बहरहाल, ‘धुरंधर’ की कमाई की बात करें, तो सातवें दिन यानी गुरुवार शाम 7.30 बजे तक इसने 195.97 करोड़ रुपये कमा लिए थे. और ट्रेड प्रेडिक्शन है कि शुक्रवार सुबह तक ही ये 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, राकेश बेदी और सारा अर्जुन ने भी ज़रूरी किरदार निभाए हैं.
नोट: फिल्मों की कमाई से जुड़े सभी आंकड़े ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक लिखे गए हैं.
वीडियो: 'धुरंधर' की बेमिसाल रफ्तार, 5वें दिन कमाई ने छावा, सैयारा, स्त्री 2 और जवान को पछाड़ा












.webp)

.webp)

.webp)



