भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में एक और इतिहास रच दिया. डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को आउट करते ही वह T20I में 100 विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर बन गए. लेकिन, इस ऐतिहासिक विकेट पर तुरंत विवाद हो गया. कॉमेंटेटर्स ने टीवी अंपायर के फैसले पर सवाल उठा दिया.
बुमराह ने नो बॉल पर लिया 100वां विकेट? जिस बॉल पर रिकॉर्ड बना, उसी पर विवाद हो गया
टीम इंडिया ने कटक में हुए पहले T20I में साउथ अफ्रीका को 101 रनों से हराया. इस दौरान Jasprit Bumrah ने दो विकेट झटके. हालांकि, उनका पहला विकेट जो Dewald Brevis का था, वो नो बॉल थी. लेकिन, इसी विकेट के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया.


यह वाकया 11वें ओवर का है. बुमराह ने ओवर की दूसरी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट फेंकी. लेकिन, ब्रेविस स्पीड से चकमा खा गए. उन्होंने बल्ला घुमाया और बैट का एज लेकर बॉल सीधे कवर पर खड़े सूर्यकुमार यादव के पास चली गई. ब्रेविस 14 बॉल्स में 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वह पवेलियन की ओर जाने लगे. तभी ऑन-फील्ड अंपायर ने उन्हें रोक दिया. मैच ऑफिशियल्स ने संभावित फ्रंट-फुट नो-बॉल की जांच की. तीसरे अंपायर ने फैसला सुनाया कि बुमराह के जूते का एक हिस्सा लाइन के पीछे था और आउट के फैसले को बरकरार रखा.
हालांकि, जब ब्रॉडकास्टर ने रिप्ले दिखाया तो पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी मबांगवा ने इस बात पर संदेह जताया कि क्या गेंद लीगल थी? मबांगवा ने कहा,
लाइन के पीछे कुछ भी नहीं दिख रहा है. इसका मतलब है कि वह लाइन के ऊपर थे.
कुछ मिनट बाद, साइड-एंगल रिप्ले दिखाए गए. लेकिन, कैमरे बुमराह के पैरों की स्थिति को साफ तौर पर कैप्चर नहीं कर पाए क्योंकि दोनों बार एक फील्डर ने व्यू को ब्लॉक कर दिया था. कॉमेंटेटर दीप दासगुप्ता ने कहा कि ऐसी स्थितियों में, बेनिफिट ऑफ डाउट बॉलर को मिलता है.
ये भी पढ़ें : 'मैगी बनने तक ही गिल बैटिंग करते हैं', सोशल मीडिया पर उड़ा शुभमन का मजाक
दरअसल, बुमराह के लिए ये विकेट ऐतिहासिक था. इस विकेट के साथ बुमराह अर्शदीप सिंह के साथ 100 विकेट लेने वाले इंडियन बॉलर्स की लिस्ट में शामिल हो गए. साथ ही बुमराह तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले एकमात्र इंडियन बॉलर बन गए. दुनिया भर में सिर्फ 4 ही प्लेयर्स हैं, जिन्होंने बुमराह से पहले ये कारनामा किया है. लसिथ मलिंगा, टिम साउदी, शाकिब अल हसन और शाहीन अफरीदी. बुमराह अब ये कारनामा करने वाले 5वें बॉलर बन गए.
मैच में क्या हुआ?मैच की बात करें तो, हार्दिक पंड्या की नाबाद 28 गेंदों में 59 रनों की पारी की मदद से भारत ने पहले T20I में दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. क्वाड्रिसेप्स की चोट से उबरने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए, पंड्या ने छह चौके और चार छक्के लगाकर स्कोर को छह विकेट पर 175 तक पहुंचाया. जवाब में, साउथ अफ्रीकी टीम 12.3 ओवर में 74 रन पर ऑल आउट हो गई. डेवाल्ड ब्रेविस (22) टीम के टॉप स्कोरर रहे. यह T20I क्रिकेट में साउथ अफ्रीका का अब तक का सबसे कम स्कोर था.
वीडियो: आधी टीम को पवेलियन लौटाया, बुमराह ने अकेले ही साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी












.webp)
.webp)
.webp)





.webp)
