इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की गवर्निंग काउंसिल ने खिलाड़ियों की ऑक्शन लिस्ट फाइनल कर दी है. इन पर 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली नीलामी में बोली लगेगी. कुल 350 क्रिकेटरों को फाइनल शॉर्टलिस्ट में शामिल किया गया है. नई सीज़न से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी अपनी टीम को मजबूत करने के लिए इन पर बोली लगाएंगी. कैमरन ग्रीन, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, जेमी स्मिथ और क्विंटन डिकॉक जैसे नाम नीलामी से पहले सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं.
कौन हैं निखिल चौधरी? BBL का वो स्टार, जिस पर IPL 2026 ऑक्शन में बतौर अनकैप्ड इंडियन बोली लगेगी
BBL में Nikhil Chaudhary ने 20 मैचों में 386 रन बनाए हैं. साथ ही 9 विकेट झटके हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी खेलते हैं.


वहीं, एक और प्लेयर ने फैंस का ध्यान खींचा है. वह क्रिकेटर निखिल चौधरी हैं. फिलहाल निखिल ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक ऑलराउंडर हैं. उनका 'अनकैप्ड इंडियन ऑलराउंडर्स 5' (UAL5) कैटेगरी में शामिल होना सबको हैरान कर रहा है. चौधरी का बेस प्राइस 40 लाख रुपये है. वह पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के तहत रजिस्टर्ड हैं.
क्या बीसीसीआई से हुई है गलती?हालांकि, Wisden.com की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, यह असल में BCCI की गलती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चौधरी को नीलामी में एक विदेशी खिलाड़ी के तौर पर लिस्ट किया जाएगा. इसका मतलब है कि अगर कोई फ्रेंचाइजी उन्हें चुनती है और प्लेइंग XI में शामिल करती है, तो उन्हें चार विदेशी प्लेयर्स में से एक माना जाएगा. चौधरी का क्रिकेटिंग सफर भारत में ही शुरू हुआ था. उन्होंने 2017 में पंजाब के लिए लिस्ट ए और टी20 में डेब्यू किया था. यह ऑस्ट्रेलिया जाने से बहुत पहले की बात है.
ये भी पढ़ें : बुमराह ने नो बॉल पर लिया 100वां विकेट? जिस बॉल पर रिकॉर्ड बना, उसी पर विवाद हो गया
अब 29 साल के चौधरी ने ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में अपनी एक पहचान बनाई है. इसमें बिग बैश लीग भी शामिल है. होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 20 BBL मैचों में 386 रन बनाए हैं और नौ विकेट लिए हैं. वह फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में तस्मानिया के लिए खेलते हैं. उन्मुक्त चंद के बाद BBL में खेलने वाले वह दूसरे भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. उन्मुक्त ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया में अपना बेस बनाया था.
350 प्लेयर्स पर लगेगी बोलीइस नीलामी में टीमें 77 खाली स्लॉट के लिए बोली लगाएंगी. इनमें से 31 विदेशी प्लेयर्स के लिए आरक्षित हैं. सबसे ज़्यादा बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. इसमें 40 खिलाड़ियों ने उस कैटेगरी में नीलामी में शामिल होने का फैसला किया है. यह इवेंट 16 दिसंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा. शुरुआत में 1390 क्रिकेटरों ने अपना नाम दिया था. लेकिन, सिर्फ़ 350 ही फ़ाइनल लिस्ट में जगह बना पाए. इनमें 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इस लिस्ट में 224 अनकैप्ड भारतीय और 14 अनकैप्ड विदेशी प्लेयर्स हैं. फ्रेंचाइजी की रिटेंशन लिस्ट पहले ही घोषित कर दी गई थी.
वीडियो: आधी टीम को पवेलियन लौटाया, बुमराह ने अकेले ही साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी











.webp)

.webp)






.webp)
