विराट कोहली. टीम इंडिया के स्टार बैटर और पूर्व कप्तान. विराट के हालिया फॉर्म को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में उनका बैट शांत रहा. उनके आउट होने के पैटर्न पर खूब बात हुई. अब विराट को लेकर पूर्व इंडियन क्रिकेटर और 2007 T20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सदस्य रॉबिन उथप्पा ने एक खुलासा किया है (Robin Uthappa on Yuvraj Singh selection). दी लल्लनटॉप के शो GITN में आए रॉबिन ने कहा कि विराट की वजह से युवराज सिंह को टीम से बाहर होना पड़ा.
"उनकी वजह से युवराज सिंह को...", रॉबिन उथप्पा का दावा विराट कोहली के फैन्स को भड़का देगा
रॉबिन ने बताया कि युवराज को फिटनेस टेस्ट पास करने को कहा गया था. उनके लिए फिटनेस के नियमों में 2 पॉइंट की भी ढील नहीं दी गई.

रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली की कप्तानी के वक्त टीम में वापसी की राह देख रहे युवराज के बारे बात करते हुए बताया,
“उस शख्स ने कैंसर से लड़ाई लड़ी. वो इंडियन टीम में वापसी के लिए प्रयास कर रहे थे. उन्होंने भारत को दो-दो वर्ल्ड कप जिताए. और भारत की जीत में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जब आप कप्तान बनते हो, तो आप ऐसे प्लेयर को बोलते हो कि वो फिटनेस टेस्ट पास करे. उनके लंग्स की कैपेसिटी कैंसर की वजह से कम हो गई थी.”
रॉबिन ने आगे कहा कि जब युवराज इन सब से लड़ रहे थे, तो विराट भी उनके साथ थे. उन्होंने ये सब देखा था. रॉबिन ने कहा कि ये सब उन्हें किसी ने बताया नहीं है, ये उनका ऑब्जर्वेशन है. वो बोले,
“जब आप कप्तान होते हैं, ये बात ठीक है कि आपको एक स्टैंडर्ड मेंटेन करना होता है. पर हर एक स्टैंडर्ड में कुछ एक्सेप्शन्स होते हैं. और यहां वो प्लेयर है जो एक्सेप्शन होना डिजर्व करता है. जिसने ना सिर्फ टीमों का हराया है, बल्कि कैंसर को भी हराया है. उन्होंने जीवन के सबसे कठिन चैलेंज को हराया है. ऐसे प्लेयर के लिए नियम में कुछ ढील दी जा सकती थी.”
रॉबिन ने बताया कि युवराज को फिटनेस टेस्ट पास करने को कहा गया था. उनके लिए फिटनेस के नियमों में 2 पॉइंट की भी ढील नहीं दी गई. रॉबिन ने कहा,
“क्रिकेट फिटनेस मैच फिटनेस से काफी अलग होती है. ये दोनों काफी अलग चीजें हैं. आप मैच फिट हो सकते हैं, और खूब रन बना सकते हैं. लेकिन एक बैटर के पास स्मार्ट थिंकिंग भी होनी चाहिए, अपनी फिटनेस को मेंटेन करने के लिए. फिटनेस स्टैंडर्ड मैच करना मेरे हिसाब से काफी ओवररेटेड है.”
उथप्पा ने कहा कि फिटनेस आपको तेज भागने में मदद कर सकती है, पर यही सब कुछ नहीं है. क्रिकेट काफी डायनैमिक गेम है. सिंपल नहीं है.
युवराज की बात बताते हुए उथप्पा ने कहा कि युवी की दो पॉइंट की रिक्वेस्ट रिजेक्ट होने के बाद भी उन्होंने कहा था कि वो कर लेंगे. उसके बाद उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास किया. टीम में आए. फिर एक टूर्नामेंट में परफॉर्म नहीं कर पाए, तो उन्हें टीम मैनेजमेंट ने बाहर कर दिया. क्योंकि कैप्टन के हिसाब से ही टीम बनती है.
वीडियो: रोहित-कोहली अब टेस्ट में दिखेंगे या नहीं? गौतम गंभीर ने क्या बता दिया?