उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक मजदूर की कथित तौर पर इसलिए हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने अपनी मजदूरी के बचे हुए 6000 रुपये मांगे थे. मृतक मजदूर की बेटी का आरोप है कि आरोपी ठेकेदार शराब पिए हुए थे. और जब उनके पिता ने पैसे मांगे, तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पुलिस आरोपी ठेकेदारों की तलाश में जुटी हुई है.
मजदूरी के 6 हजार रुपये मांगने गया था, ठेकेदार ने इतना पीटा की मौत हो गई
Prayagraj Man Murdered For Rs 6000: राम कैलाश अपनी मजदूरी मांगने गए. लेकिन वहां कथित तौर पर दोनों ठेकेदारों ने उनसे अभद्रता की और वहां से जाने को कहा. लेकिन जब वो पैसे मांगते रहे, तो उनकी ‘पीट-पीटकर हत्या’ कर दी गई.

घटना प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र की है. मृतक मजदूर की पहचान मुझियार जोगीपुर गांव के रहने वाले 45 साल के राम कैलाश के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं. क्राइम सीन को सील कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.
दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक़, राम कैलाश मजदूरी और पेंटिंग का काम करते थे. क़रीब चार महीने पहले ठेकेदार रोहित और मोहित (सगे भाई) उन्हें नागपुर ले गए थे और उनसे पेंटिंग का काम करवाया था. वहां काम करने के 6 हज़ार रुपये मजदूरी के बने थे. राम कैलाश के पिता छोटेलाल बिंद ने आरोप लगाया कि राम कैलाश कई बार पैसे मांग चुके थे. लेकिन वो लोग पैसे दे नहीं रहे थे.
ये भी पढ़ें- कार ठेले से टकरा गई तो युवक को अंदर से खींचा और पीट-पीटकर मार डाला
सोमवार, 7 जुलाई को भी राम कैलाश अपनी मजदूरी मांगने गए. लेकिन वहां कथित तौर पर दोनों ठेकेदारों ने उनसे अभद्रता की और वहां से जाने को कहा. लेकिन जब वो पैसे मांगते रहे, तो उनकी ‘पीट-पीटकर हत्या’ कर दी गई. राम कैलाश की बेटी सोना ने आरोप लगाया कि दोनों ठेकेदार नशे में थे और उन्होंने बड़ी-बड़ी लकड़ी के डंडे से उनके पिता पर हमला कर दिया.
दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक़, DCP पुष्कर वर्मा ने बताया,
मृतक के परिवार वालों की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही उन्हें गिरफ़्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
DCP पुष्कर वर्मा ने कहा कि दोनों आरोपियों के घरवालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
वीडियो: हरिद्वार में कावड़ियों ने टेम्पो चालक को पीटा, घटना से जुड़े वीडियो में क्या दिखा?