The Lallantop

सिर्फ सलमान खान ही नहीं, 'बिग बॉस' इतिहास में पहली बार मल्टीपल होस्ट होंगे!

खबर है कि 'बिग बॉस 19' के लिए अपूर्वा मखीजा और गौरव तनेजा जैसे कंटेंट क्रिएटर्स से बातचीत चल रही है.

Advertisement
post-main-image
शुरुआत में 15 लोग ही इसका हिस्सा बनेंगे. बाद में 3 से 5 लोगों की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी.

Salman Khan के शो Big Boss 19 को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार नए अपडेट आ रहे हैं. पहले आशंका जताई गई कि कम TRP के कारण इसे बंद कर दिया जाएगा. फिर बताया गया कि इसे पूरी तरह रीब्रांड किया जाएगा. ताजा अपडेट ये है कि काफी खींचतान के बाद शो दोबारा टीवी स्क्रीन पर लौट रहा है. मगर सिर्फ एक नहीं बल्कि  चार-चार होस्ट्स के साथ. इस सीजन को Salman Khan के अलावा Anil Kapoor, Karan Johar और Farah Khan भी होस्ट कर सकते हैं.

Advertisement

'बिग बॉस' का नया सीजन अगस्त से प्रीमियर होना शुरू हो जाएगा. शुरुआत में इसे सलमान ही होस्ट करेंगे. उनका कॉन्ट्रैक्ट तीन महीने का ही है. स्क्रीन के एक सोर्स के मुताबिक,

"हर साल की तरह इस बार भी मेकर्स शो में अलग-अलग सेलिब्रिटीज को स्पेशल होस्ट के तौर पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. जब सलमान खान तीन महीने का अपना होस्टिंग शेड्यूल पूरा कर लेंगे, उसके बाद फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर शो को होस्ट करते नजर आएंगे."

Advertisement

हालांकि सलमान के बाद कोई एक शख्स ही इसे होस्ट करेगा. या अगले दो हफ्तों तक एक से ज्यादा लोग स्टेज पर दिखाई देंगे, इस पर अंतिम फैसला लेना अभी बाकी है. पर इतना जरूर तय है कि सीजन फिनाले में दोबारा सलमान की ही वापसी होगी. जहां तक इसके प्रीमियर होने का सवाल है, सोर्स ने बताया,

"इस बार मेकर्स शो को डिजिटल-फर्स्ट बना रहे हैं. इसका मतलब ये है कि शो टीवी और ओटीटी दोनों पर एक साथ चलेगा. लेकिन हर नया एपिसोड सबसे पहले जियो हॉटस्टार पर आएगा. करीब डेढ़ घंटे बाद वही एपिसोड कलर्स टीवी पर दिखाया जाएगा."

खबर है कि 29-30 अगस्त 2025 से इसे प्रीमियर किया जाएगा. फिलहाल नए सीजन के लिए ऑडिशन चल रहे हैं. अब तक 20 सेलिब्रिटीज और इंफ्लुएंसर्स से कंटेस्टेंट बनने के लिए बातचीत की जा चुकी है. शुरुआत में 15 लोग ही इसका हिस्सा बनेंगे. बाद में 3 से 5 लोगों की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी. रिपोर्ट है कि आशीष विद्यार्थी, राम कपूर, गौतमी कपूर, मुनमुन दत्ता, गौरव तनेजा, अपूर्वा मखीजा, चिंकी-मिंकी, पूरव झा, कृष्णा श्रॉफ, राज कुन्द्रा, डेज़ी शाह, शरद मल्होत्रा और तनुश्री दत्ता को भी कंटेस्टेंट बनने के लिए अप्रोच किया जा चुका है. हालांकि इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.   

Advertisement

वीडियो: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में सलमान खान को रिप्लेस करने पर क्या बता गए अनिल कपूर?

Advertisement