The Lallantop

लॉर्ड्स टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से किस खिलाड़ी की होगी छुट्टी? माइकल क्लार्क ने बताया...

इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी होने वाली है, लेकिन इसके अलावा भी कुछ बदलाव हो सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
नितीश कुमार रेड्डी का लॉर्ड्स टेस्ट में खेलना तय नहीं है. (PHOTO-PTI_

बर्मिंघम टेस्ट में जीत के बाद भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज (Anderson-Tendulkar Series) में 1-1 से बराबरी की. सीरीज का तीसरा मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स में खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी होने वाली है, लेकिन इसके अलावा भी कुछ बदलाव हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने कहा है कि भारत के लिए तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन चुनना बड़ा सिर दर्द है. उन्होंने ऑलराउंडर नितीश रेड्डी की भूमिका को लेकर बात की.

Advertisement
नितीश कुमार नहीं निभा पाए कोई रोल

नितीश कुमार लीड्स टेस्ट नहीं खेले थे. इसके बाद उन्हें एजबेस्टन में मौका दिया गया. उन्होंने दोनों पारियों में केवल 2 ही रन बनाए और 6 ही ओवर गेंदबाजी की. रेड्डी के हाथ एक भी विकेट नहीं आया. माइकल क्लार्क ने अपने पॉडकास्ट Beyond23 पर कहा, 

मुझे जानना हैं कि वो नितीश कुमार रेड्डी के साथ क्या करते हैं. क्या वे उन्हें टीम में बनाए रखेंगे? इस मैच में उनके पास करने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं था. हमने देखा है कि वह ऑस्ट्रेलियाई कंडीशंस में क्या कर सकते हैं. वह निश्चित रूप से कुछ अहम रन बना सकते हैं. यदि जरूरी हो, तो वह कुछ उपयोगी ओवर भी फेंक सकते हैं. टीम उनके बारे में सोचेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें - पिच का रोना रो रहे थे स्टोक्स, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने बैटिंग पर क्लास लगा दी! 

प्रसिद्ध कृष्णा होंगे बाहर

एजबेस्टन टेस्ट के बाद ही शुभमन गिल ने साफ कर दिया था कि लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी. ऐसे में किसी एक पेसर का बाहर जाना तय है. सिराज और आकाशदीप दोनों ने ही खुद को साबित किया है, ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा का बाहर जाना भी तय माना जा रहा है. इसे लेकर क्लार्क ने कहा,

बुमराह के आने से मुझे लगता है कि गेंदबाजी के मामले में कृष्णा का टीम में रहना मुश्किल होगा. मुझे लगता है कि बुमराह की वापसी के लिए उन्हें आराम दिया जाएगा या रोटेट किया जाएगा.

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से शुरू होगा. बुमराह के लौटने से टीम और मजबूत होगी. हालांकि बल्लेबाजों को खबरदार रहना होगा क्योंकि इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में भी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एंट्री होगी. 

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में जो धमाल किया है, दूसरा कोई ना कर सका!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement