The Lallantop

मुश्किल में शुभमन गिल? पारी घोषित करते वक्त हुई बड़ी 'गलती'

Shubman Gill लीड्स टेस्ट में भी काले रंग के मोजे पहनकर आए थे जो कि नियमों के खिलाफ है. अब दूसरे टेस्ट में उन्होंने BCCI का यूनिफॉर्म कोड तोड़ दिया.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल एक बार फिर यूनिफॉर्म कोड तोड़ने के कारण चर्चा में है. (Photo-PTI)

भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए एजबेस्टन टेस्ट बेहद खास साबित हुआ. गिल ने न सिर्फ बल्ले से कमाल किया बल्कि अपनी कप्तानी में टीम को जीत दिला कर एक लंबा इंतजार भी खत्म किया. हर ओर गिल की तारीफ हो रही है. इस बीच गिल बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. इसका कारण उनका खेल नहीं, बल्कि उनके कपड़े हैं. आपको बताते हैं कि आखिर मैच के दौरान ऐसा हुआ क्या?

Advertisement
नाइकी की टी-शर्ट में दिखे शुभमन गिल

ये घटना भारत की दूसरी पारी की है. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) बल्लेबाजी कर रहे थे. जब भारत का स्कोर 427 पर पहुंचा तो गिल पारी घोषित करने आए. इस दौरान उन्होंने काले रंग की कंप्रेशन टी-शर्ट (बॉडी फिट टी-शर्ट) पहनी हुई थी. इस पर नाइकी का लोगो बना हुआ था, यही लोगो गिल के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.

शुभमन गिल की बढ़ सकती है मुश्किल

दरअसल, BCCI ने  सभी एज ग्रुप क्रिकेट के लिए Adidas को अपना किट स्पॉन्सर बनाया है. ऐसे में मैच के दौरान खिलाड़ियों को किसी और कंपनी की जर्सी पहनने की अनुमति नहीं है. ये यूनिफॉर्म कोड के खिलाफ है. हालांकि गिल ने कंप्रेशन टी-शर्ट पहनी थी जो कि किट का हिस्सा नहीं होती है लेकिन बोर्ड और Adidas इससे खुश नहीं होंगे, क्योंकि गिल पारी घोषित करते हुए इस टीशर्ट में नजर आए. वो जानते थे कि उस समय पूरा फोकस उनपर ही होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें - बिहार की गलियों से एजबेस्टन की पिच तक, आकाश दीप के स्टार बनने की पूरी कहानी 

ब्रैंड्स इस तरह की डील के लिए काफी पैसा खर्च करते हैं. इसी कारण किट पहनने को लेकर काफी सख्ती भी होती है. गिल के ऊपर एक्शन होगा या नहीं, ये तो फिलहाल तय नहीं है लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो गई है.

यूजर्स के रिएक्शन

इशा नाम की यूजर ने लिखा,

Advertisement

Adidas ने भारतीय क्रिकेट जर्सी को स्पॉन्सर करने के लिए काफी पैसा खर्च किया होगा लेकिन शुभमन गिल नाइकी की कंप्रेशन शर्ट पहनकर आए और सारी अटेंशन लूट ली.

अमन गुलाटी नाम के यूजर ने लिखा,

शुभमन गिल ने पारी घोषित की और शायद अगली ब्रैंड डील भी. जर्सी पर एडिडास लेकिन नाइकी ने सारा अटेंशन ले लिया.

शुभमन गिल के लिए एजबेस्टन टेस्ट ऐतिहासिक रहा. उन्होंने दोनों पारियों में शतक जमाया. पहली पारी में गिल ने 269 रन बनाए वहीं दूसरी पारी में उनके बल्ले से 161 रन निकले. गिल ने कप्तानी में भी कमाल किया. भारत ने इंग्लैंड को 336 रन से मात दी जो कि विदेशी जमीन पर भारत की सबसे बड़ी जीत है. 

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में जो धमाल किया है, दूसरा कोई ना कर सका!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement