रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बाकी कई प्लेयर्स के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. विराट ने ये टेस्ट लंदन में पास किया. वहीं, बाकी प्लेयर्स फिटनेस टेस्ट के लिए बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) गए थे. ऐसे में BCCI के इस फैसले की काफी आलोचना भी हो रही है.
विराट ने पास किया फिटनेस टेस्ट, लेकिन BCCI के इस फैसले पर बवाल मच गया!
Rohit Sharma और बाकी कई प्लेयर्स के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. विराट ने ये टेस्ट लंदन में पास किया.
.webp?width=360)

दरअसल, विराट कोहली अपने परिवार के साथ फिलहाल लंदन में रह रहे हैं. वो टेस्ट देने के लिए बेंगलुरू नहीं आए थे. दैनिक जागरण से जुड़े अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट की मानें तो विराट ने अपना फिटनेस टेस्ट देने के लिए BCCI से स्पेशल परमिशन ली थी. ऐसे में उन्हें इस तरह की स्पेशल छूट मिलने को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.
क्यों मचा बवाल?जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के एक अधिकारी से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोहली ने इसके लिए बोर्ड से रिक्वेस्ट की होगी. हालांकि, रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि क्या किसी और खिलाड़ी को इस तरह की छूट दी जा सकती है या नहीं. रिपोर्ट में बताया गया कि कप्तान रोहित शर्मा के अलावा मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, जितेश शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पंड्या, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, अभिनव मनोहर, रिंकू सिंह, आवेश खान, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और मुकेश कुमार ने भी टेस्ट दिया है.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने पास किया ब्रॉन्को टेस्ट, वायरल तस्वीर देख लोग बोले- 'जब बात इंसान के ईगो पर'
ये बड़े नाम अभी देंगे टेस्टवहीं, केएल राहुल, आकाश दीप, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों का टेस्ट होना बाकी है. इससे पहले रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर फिटनेस टेस्ट के लिए BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे थे. इन सभी ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. इस बार बोर्ड ने यो-यो टेस्ट के साथ DXA स्कैन भी रखा था. सभी खिलाड़ी टेस्ट में पास हो गए. रोहित 31 अगस्त को टेस्ट देकर जब मुंबई लौटे तो एयरपोर्ट की उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो गई थीं, जिसमें वो काफी फिट नजर आ रहे थे.
क्या होता ब्रॉन्को टेस्ट?बताते चलें कि इस साल यो-यो टेस्ट के अलावा प्लेयर्स को ब्रॉन्को टेस्ट भी पास करना है. ब्रॉन्को टेस्ट मूल रूप से रग्बी प्लेयर्स के लिए होता है. इसमें एक प्लेयर को पहले 20 मीटर की छोटी दौड़ लगानी होती है, इसके बाद 40 मीटर और फिर 60 मीटर की. जब प्लेयर इसे पूरा कर लेता है तो इसे एक सेट माना जाता है. एक प्लेयर को ऐसे 5 सेट लगाने होते हैं, वो भी बिना रुके. यानी बिना रुके एक प्लेयर को इस तरह कुल 1200 मीटर दौड़ना होता है. इस टेस्ट को पूरा करने के लिए एक प्लेयर के पास कुल 6 मिनट का समय होता है. BCCI पहले ही यो-यो टेस्ट कराती है. इसमें टॉप क्रिकेटर्स के लिए 2 किलोमीटर की टाइम ट्रायल होती है.
वीडियो: चेतेश्वर पुजारा के नाम पर आर अश्विन ने क्या कहा? विराट कोहली का जिक्र क्यों आया?