The Lallantop

'मुझे उनके जैसा बनना है...' वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी कप्तान ने धोनी को लेकर बड़ी बात कह दी

पाकिस्तान की महिला टीम भारत और श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड कप में फातिमा सना की कप्तानी में खेलेगी. फातिमा सना केवल 23 साल की हैं.

Advertisement
post-main-image
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना. (Photo- Fatima Sana Instagram)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे कामयाब कप्तानों में शुमार किया जाता है. कई खिलाड़ी उनकी कप्तानी से सीख लेते हैं. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कप्तान भी इसी रास्ते पर हैं. धोनी के इंटरव्यू, उनके मैचों को देखकर वर्ल्ड कप की तैयारी की जा रही. पाकिस्तान की युवा कप्तान फातिमा सना (Fatima Sana) धोनी की तरह की बनना चाहती हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

फातिमा भारत और श्रीलंका में होने वाले महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कप्तानी करेंगी. महज 23 साल की फातिमा के लिए ये करियर का अहम पल है. इसी कारण वो धोनी से प्रेरणा ले रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फातिमा ने कहा,

वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करते समय शुरुआत में थोड़ा नर्वस होना स्वाभाविक है, लेकिन मैं कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी से प्रेरणा लेती हूं.

Advertisement
धोनी के इंटरव्यू से सीख रही हैं फातिमा

फातिमा ने बताया कि जब उन्हें पहली बार कप्तानी मिली, वो तभी से बस धोनी की तरह बनना चाहती हैं. उन्होंने कहा,

मैंने भारत और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए उनके मैच देखे हैं. मैदान पर उनके फैसले लेने का तरीका, उनका धैर्य और जिस तरह से वह अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं, उससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है. जब मुझे कप्तानी मिली, तो मैंने सोचा कि मुझे धोनी जैसा बनना है. मैंने उनके इंटरव्यू भी देखे और बहुत कुछ सीखा.

पाकिस्तान की टीम अब तक एक भी बार वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है. फातिमा को यकीन है कि इस बार स्थिति अलग होगी. उन्होंने कहा,

Advertisement

इस बार, यह जिंक्स ज़रूर टूटेगा क्योंकि युवा खिलाड़ी जानते हैं कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान महिला क्रिकेट के लिए कितना अहम है. हम अतीत के बारे में नहीं सोचेंगे. मेरा लक्ष्य टीम को सेमीफ़ाइनल तक पहुंचाना है.

यह भी पढ़ें- 'लीडरशिप से और निखरेंगे', शुभमन गिल को मिला इरफान पठान का साथ 

पाकिस्तान के लिए क्यों अहम है वर्ल्ड कप

फातिमा ने बताया कि पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए ये जरूरी है कि वो वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा,

पाकिस्तान में, लड़कियों ने स्कूलों में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है और अंतरराष्ट्रीय मैचों का लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है. आईसीसी ने महिला विश्व कप की पुरस्कार राशि बढ़ाकर भी एक अच्छी पहल की है, जिससे पाकिस्तान की उभरती हुई खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. लेकिन अभी भी एक बाधा है जिसे हमें इस टूर्नामेंट के जरिए पार करना है.

फातिमा ने यहां भारतीय टीम की भी तारीफ की और उन्हें टॉप 4 का दावेदार भी बताया. उन्होंने कहा,

मेरी पसंदीदा टीम ऑस्ट्रेलिया है. टॉप चार का अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन भारत का प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है. उनके पास जेमिमा, स्मृति और हरमनप्रीत जैसी अनुभवी खिलाड़ी हैं. हालांकि मेजबान होने के नाते उन पर दबाव भी रहेगा.

भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम

भारत भले ही मेजबान हो लेकिन पाकिस्तान अपना कोई भी मैच भारत में नहीं खेलेगा. चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ICC ने नया नियम लागू किया था जिसके तहत अगर भारत और पाकिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करते हैं तो उनके मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे. पाकिस्तान अपने सारे मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेलेगा. अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचता है तो भी उनका सेमीफाइनल मैच या फिर फाइनल कोलंबो में ही खेला जाएगा. 

वीडियो: साउथ अफ्रीका से इंग्लैंड की करारी हार से ज्यादा जख्म वसीम जाफर का ये ट्वीट देगा!

Advertisement