पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उथप्पा के मुताबिक उनके और विराट कोहली के बीच रिश्ते बिगड़ गए हैं. ऐसा एक इंटरव्यू के बाद हुआ है. उथप्पा के मुताबिक उन्हें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर विराट के बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए था.
'सोचा नहीं कि इससे...' उथप्पा से बिगड़े विराट कोहली के रिश्ते, पूर्व क्रिकेटर ने खुद बताई वजह
Robin Uthappa ने Virat Kohli के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उथप्पा के मुताबिक उनके और विराट कोहली के बीच रिश्ते बिगड़ गए हैं.


दरअसल, रॉबिन उथप्पा ने लल्लनटॉप के स्पेशल वीकली प्रोग्राम गेस्ट इन द न्यूजरूम में कोहली को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था,
विराट की लीडरशिप का स्टाइल काफी अलग था. अगर विराट कोहली को कोई पसंद नहीं आता था या फिर उन्हें लगता था कि कोई प्लेयर अच्छे नहीं हैं, तो वो उन्हें टीम से दूर कर देते थे. अंबाती रायडू इसके उदाहरण हैं. उनके पास वर्ल्ड कप के कपड़े थे, किट बैग था. रायडू सोच रहे होंगे कि वर्ल्ड कप खेलने के लिए जा रहे हैं लेकिन तभी उनके लिए दरवाजे बंद हो गए. ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए. ये बड़ी नाइंसाफी है. ऐसी चीजें किसी इंसान को काफी इम्पैक्ट करती हैं. आप किसी का कॉन्फिडेंस तोड़ रहे हो.
उथप्पा ने इसके साथ ही युवराज सिंह को टीम से ड्रॉप किए जाने पर भी सवाल उठाए थे. अब उथप्पा को लगता है इन बातों से उनके और विराट के बीच रिश्ते खराब हो गए. उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
उस पूरी बातचीत में मेरा इरादा विराट के बारे में बोलने का नहीं था. वो इंटरव्यू असल में मेरे बारे में था. मुझसे एक सवाल पूछा गया और मैंने उसका जवाब दिया. उस वक्त मैंने ये ध्यान नहीं रखा कि विराट को ये सुनकर कैसा लगेगा. भले ही ये मेरी सोच है, लेकिन मुझे उनसे पहले ये बात करनी चाहिए थी, बजाय इसके कि मैं सीधे पब्लिक में बोल दूं.
ये भी पढ़ें: स्लैपगेट कांड वाला वीडियो वायरल हुआ तो ललित मोदी पर भड़के भज्जी, बोले- 'उनका स्वार्थ...'
उथप्पा ने आगे कहा,
इसका असर मेरे और विराट के रिश्ते और हमारे आपसी तालमेल पर पड़ा. जब मैंने बाद में उनसे बात की, तो मैंने माना कि मुझे पहले उनसे ये बातें करनी चाहिए थीं. मैंने विराट के साथ अपने एक्सपीरियंस पर कुछ नहीं कहा. मैंने सिर्फ ये बताया कि मेरे एक करीबी दोस्त ने उनकी कप्तानी में क्या झेला. असल में मुद्दा उनकी कप्तानी नहीं, बल्कि उनकी कप्तानी का तरीका था. हर किसी का अपना-अपना तरीका होता है और हर किसी को अपनी राय रखने का हक हैय
उथप्पा ने साथ ही कहा कि ये बातें एक नेशनल प्लेटफॉर्म पर कहने से पहले उन्हें विराट से बात करनी चाहिए थी और पूरी घटना में यही उनकी सीख रही.
वीडियो: चेतेश्वर पुजारा के नाम पर आर अश्विन ने क्या कहा? विराट कोहली का जिक्र क्यों आया?