The Lallantop

ऋषभ पंत को 30 करोड़... IPL ऑक्शन में बवाल करने जा रहा है दिल्ली का कप्तान!

ऋषभ पंत को दिल्ली वाले रिलीज़ कर देंगे. इन ख़बरों के बीच अब दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा कप्तान पर एक बड़ा दावा हुआ है. कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत ऑक्शन में 25-30 करोड़ रुपये कमा सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
ऋषभ पंत को मिलेंगे 25-30 करोड़ रुपये? (PTI File)

ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स से अलग हो रहे हैं. लंबे वक्त से ऐसी ख़बरें चल रही हैं. और अगर इन ख़बरों में सच्चाई निकली, तो पंत IPL Auction में कितने पैसे कमा सकते हैं? पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की मानें तो ये रकम 25-30 करोड़ हो सकती है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जी हां, आपने एकदम सही सुना. 25-30 करोड़ रुपये मिल सकते हैं ऋषभ पंत को, ऐसा आकाश चोपड़ा को लगता है. आकाश के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर समेत, सारी ही टीम्स को पंत में इंट्रेस्ट होगा. गुरुवार, 31 अक्टूबर तक फ़्रैंचाइज़ को अपने रिटेंशंस घोषित कर देने हैं. और रिपोर्ट्स कहती हैं कि पंत रिटेन नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें: शाहरुख और विराट की टीम्स बदलेंगी कप्तान, रिटेंशन पर आई ऐसी अपडेट!

Advertisement

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश ने कहा कि IPL2025 के लिए विकेट-कीपर्स पर खूब पैसे खर्च होंगे. आकाश के मुताबिक हेनरिख क्लासेन, निकलस पूरन, संजू सैमसन और जॉस बटलर को बड़े पैसे में रिटेन किया जा सकता है. ऐसे में पंत को लगभग सारी ही फ़्रैंचाइज़ अपने साथ जोड़ना चाहेंगी.

आकाश बोले,

'ऐसा कहा जा रहा है कि शायद ऋषभ पंत ऑक्शन में उपलब्ध हो सकते हैं. हालांकि, इन पर बहुत सी बातें होती हैं. लोग कहते हैं कि T20 में इनके स्टैट्स बहुत अच्छे नहीं हैं, IPL में भी उनका बस एक ही सीजन अच्छा गया है. और इसके अलावा उन्होंने बहुत सारे रन नहीं बनाए हैं. लेकिन मैं आपको लिखकर दे सकता हूं कि अगर उनका नाम ऑक्शन में आया तो खूब पैसे लुटाए जाएंगे.'

Advertisement

आकाश ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा,

'RCB को एक कीपर, एक बैटर और शायद एक कप्तान भी चाहिए. पंजाब को भी उनकी जरूरत होगी क्योंकि शायद उनके पास कोई ना हो. दिल्ली उन्हें वापस चाहेगी, RTM कार्ड उपलब्ध रहेगा. KKR को भी उनकी जरूरत होगी. CSK...वो भी पंत को अपने साथ जोड़ना चाहेंगे. अगर ईशान किशन निकल जाते हैं, मुंबई को भी पंत चाहिए होंगे.'

आकाश ने ये भी कहा कि पंत शायद 25-30 करोड़ रुपये कमा लें. वह बोले,

'LSG को उनमें क्यों इंट्रेस्ट नहीं होगा, भले ही वो निकलस पूरन को रिटेन कर लें? राजस्थान के अलावा बाकी सबको उनकी जरूरत होगी. गुजरात को भी पंत चाहिए होंगे. उनके पास कीपर नहीं है. इसलिए, ओवरऑल ऋषभ पंत बहुत सारे पैसे कमाएंगे. वह शायद 25-30 करोड़ भी कमा लें.'

बता दें कि एक्सिडेंट से वापसी के बाद पंत ने दिल्ली के लिए बेहतरीन बैटिंग की थी. पंत IPL2024 में दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर थे. उन्होंने 13 पारियों में 155 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए थे. बताते चलें कि पंत के साथ श्रेयस अय्यर और केएल राहुल का भी अपनी-अपनी फ़्रैंचाइज़ से अलग होना तय हो गया है. दोनों ही कप्तान ऑक्शन में दिखेंगे. इनके अलावा रिपोर्ट्स हैं कि कई और दिग्गज भी इस बार ऑक्शन में दिख सकते हैं.

वीडियो: रोहित और गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को जीतने के लिए नया प्लान तैयार किया है

Advertisement