The Lallantop
Advertisement

शाहरुख और विराट की टीम्स बदलेंगी कप्तान, रिटेंशन पर आई ऐसी अपडेट!

विराट कोहली की कप्तानी वापस आ रही है. रिपोर्ट्स हैं कि RCB ने इस बारे में कोहली से चर्चा कर ली है. इसके साथ ही शाहरुख खान की फ़्रैंचाइज़ से भी कप्तानी पर एक बड़ी अपडेट है.

Advertisement
Shreyas Iyer Virat Kohli
श्रेयस अय्यर KKR छोड़ रहे हैं, तो कैप्टन विराट की वापसी है पक्की! (PTI File)
pic
सूरज पांडेय
30 अक्तूबर 2024 (Updated: 30 अक्तूबर 2024, 05:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 के लिए प्लेयर्स रिटेंशन लिस्ट आने ही वाली है. लिस्ट से पहले आई दो अपडेट्स खूब चर्चा बटोर रही हैं. इन दोनों अपडेट्स के सेंटर में IPL की कप्तानी है. दावा है कि KKR ने अपने कैप्टन से पीछा छुड़ाने का फैसला कर लिया है. जबकि RCB अपने पुराने कप्तान की ओर लौट रही है.

सबसे पहले बाद शाहरुख खान की फ़्रैंचाइज़ कोलकाता नाइट राइडर्स की. क्रिकबज़ का दावा है कि इस फ़्रैंचाइज़ ने IPL विनिंग कैप्टन श्रेयस अय्यर को रिटेन ना करने का फैसला किया है. दावा किया जा रहा है कि अय्यर फ़्रैंचाइज़ से ज्यादा पैसों की मांग कर रहे थे. लेकिन KKR ने उनकी ये मांग नहीं मानी.

यह भी पढ़ें: धोनी, जडेजा के साथ होंगे ये... CSK ने बता दी रिटेंशन लिस्ट?

अय्यर को 12.25 करोड़ में खरीदने के बाद KKR ने उन्हें कप्तानी सौंपी थी. और अय्यर की कप्तानी में इन लोगों ने IPL2024 का खिताब भी जीता था. लेकिन अब पैसों  के चलते फ़्रैंचाइज़ ने उन्हें रिटेन ना करने का फैसला किया है. हालांकि राइट टू मैच कार्ड के जरिए वो अभी भी वापस आ सकते हैं.

इससे पहले उम्मीदें थीं कि श्रेयस को KKR वाले रिटेन करेंगे. पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी इसकी उम्मीद जताई थी. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हरभजन ने कहा था,

'KKR ने पूरा सीजन डॉमिनेट किया. इसलिए उनके लिए किसी को भी छोड़ना मुश्किल होगा. लेकिन मामला रिटेंशन का है, आप कुछ ही लोगों को रिटेन कर सकते हैं. अगर मैं देखना चाहूं कि मैं किन छह प्लेयर्स को सेलेक्ट करूंगा, KKR के छह प्लेयर्स कौन से होंगे? तो मेरे हिसाब से इसमें श्रेयस अय्यर, फिल सॉल्ट, नरेन, आंद्रे रसल और रिंकू सिंह का नाम होगा.'

KKR से जुड़ने के बाद अय्यर ने 28 मैच में पांच हाफ सेंचुरी के साथ 752 रन बनाए हैं. वह चोट के चलते IPL2023 में एक भी मैच नहीं खेले थे. ओवरऑल अय्यर ने 115 IPL मैच में 3127 रन बनाए हैं. KKR के  अलावा वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं.

ये तो हुई KKR की बात. कप्तानी पर चर्चा RCB भी बटोर रही है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, कोहली फिर से RCB की कप्तानी करने वाले हैं. कोहली ने IPL2022 से पहले कप्तानी छोड़ी थी. इनकी जगह टीम की कप्तानी फ़ाफ़ डु प्लेसी ने संभाली. कोहली 2013 से 2021 तक फ़्रैंचाइज़ के कप्तान थे.

रिपोर्ट के मुताबिक RCB ने गुजरात टाइटंस कप्तान शुभमन गिल को साइन करने की कोशिश की थी. लेकिन ये कोशिश सफल नहीं हुई. कहा ये भी जा रहा है कि अगर दिल्ली वाले अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज़ करेंगे, तो RCB वाले उन्हें साइन करने की कोशिशें भी करेंगे.

इन सबके बीच, अगले सीजन टीम की कप्तानी कोहली के हिस्से जा रही है. साल 2008 से फ़्रैंचाइज़ के साथ मौजूद कोहली ने 252 मैच में 8004 रन बनाए हुए हैं. इसमें आठ शतक और 55 पचासे शामिल हैं. कोहली इस फ़्रैंचाइज़ के लिए लंबे वक्त तक टॉप पर खेले हैं. उन्होंने टीम के लिए ओपन भी किया है और नंबर तीन पर भी खेले हैं. अब देखने वाली बात होगी कि IPL2025 में कप्तान कोहली किस नंबर पर बैटिंग करेंगे.

वीडियो: दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली का स्टैंड लेते हुए गौतम गंभीर के गलत फैसले पर क्या बोला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement