The Lallantop

गिल की टी20 में टेंशन जिगरी यार बढ़ा रहे, और वो अभि‍षेक नहीं हैं

एश‍िया कप से भारत की T20 टीम के लिए ओपनिंग Shubman Gill कर रहे हैं. हालांकि, इस दौरान उनका रिकॉर्ड बहुत साधारण ही रहा है. इसी बीच, उन्हें इस स्थान के लिए कई लोगों से चुनौती मिल रही है. अब इसमें उनके जिगरी यार Ishan Kishan का नाम भी शामिल हो गया है.

Advertisement
post-main-image
शुभमन गिल परफॉर्म नहीं कर पा रहे, पर इस पोजीशन के लिए कई प्लेयर्स दावेदारी पेश कर चुके हैं. (फोटो-PTI)

टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) T20 में फॉर्म नहीं ढूंढ पा रहे हैं. इसके कारण पहले से ही टीम में मौजूद दूसरे ओपनर संजू सैमसन (Sanju Samson) को ख‍िलाने के लिए कई बार मांग उठ चुकी है. इसी बीच, अब उनके जिगरी यार ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भी उनकी टेंशन बढ़ा दी है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में ईशान ने हरियाणा के खिलाफ महज 45 बॉल्स में सेंचुरी ठोंक दी. उन्होंने 49 बॉल्स में 101 रन की शानदार कप्तानी पारी खेली. इसके दम पर झारखंड ने फाइनल में हरियाणा के ख‍िलाफ 3 विकेट पर 262 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
झारखंड ने 262 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया

पहले बैटिंग करते हुए झारखंड ने विराट सिंह का विकेट दो रन पर ही गंवा दिया. लेकिन, इस शुरुआती विकेट से किशन की रफ्तार धीमी नहीं हुई. शुरू से ही झारखंड के कप्तान आक्रामक मूड में थे. उन्होंने अपनी क्लीन हिटिंग और शानदार स्ट्रोकप्ले के दम पर हरियाणा के बॉलिंग अटैक को तहस-नहस कर दिया. चाहे वह सीधे मैदान के बाहर छक्के लगाना हो या आसानी से गैप ढूंढना हो. किशन ने अपनी पूरी पारी में मैच पर दबदबा बनाए रखा. इस दौरान कुमार कुशाग्र ने भी उनका पूरा साथ दिया. कुशाग्र ने महज 38 बॉल्स में 81 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए. उनका भी स्ट्राइक रेट 213 से ज्यादा था. दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 177 रन की अटूट साझेदारी की. इससे हरियाणा की सारी योजनाएं फेल हो गईं. झारखंड ने 200 का आंकड़ा महज 16 ओवर में पार कर लिया था.

ishan kishan
ईशान किशन ने महज 45 बॉल्स में ठोंकी सेंचुरी. (X)

ये भी पढ़ें : कॉन्वे ने कप्तान लैथम के साथ रचा इतिहास, रोहित-मयंक का 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Advertisement
गंभीर, चयनकर्ताओं की भी होगी नज़र 

किशन ने सिर्फ 45 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. ईशान की इस तूफानी पारी में 6 चौके और 10 छक्के शामिल थे. इस पारी के दम पर वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी बन गए. ईशान ने 10 पारियों में 57.44 के शानदार औसत और लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए. उनके बाद दूसरे नंबर पर हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार रहे. अंकित ने टूर्नामेंट में 448 रन बनाए. हालांकि, फाइनल में उनका बल्ला खामोश ही रहा. वो खाता भी नहीं खोल सके.

फाइनल में ये सेंचुरी इस सीजन का उनकी दूसरी सेंचुरी थी. इससे पहले, उन्होंने इस सीजन त्रिपुरा के ख‍िलाफ भी 113 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब उनके नाम कुल 5 सेंचुरी हो गई हैं. उन्होंने इस मामले में अभ‍िषेक शर्मा की बराबरी कर ली है. SMAT में इस प्रदर्शन से उन्होंने आगामी T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और अन्य चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खींचा होगा.

वीडियो: शुभमन गिल को संजय बांगर ने क्या सलाह दी?

Advertisement

Advertisement