The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Big Update on Rishabh Pant injury in Manchester test maybe he is out for the tournament

ऋषभ पंत होंगे टेस्ट सीरीज से बाहर? इस बार इंजरी ने डरा दिया

Rishabh Pant को Manchester Test के पहले दिन पैर में चोट लग गई थी. Michael Atherton ने अब उनकी चोट पर सब बताया है.

Advertisement
Rishabh Pant, Manchester Test, India Tour of England
ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान रिटायर्ड हर्ट होकर जाना पड़ा बाहर. (फोटो-)
pic
सुकांत सौरभ
24 जुलाई 2025 (Published: 10:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) भले ही बल्ले से अब तक शानदार रही हो. हालांकि, उनके लिए पिछले दो मुकाबले चोट के मामले में काफी चुनौतीपूर्ण रहे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में विकेटकीपिंग के दौरान उनके बाएं हाथ के इंडेक्स फिंगर (यानी तर्जनी अंगुली) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की बॉल को रोकते हुए चोट लग गई थी. अब मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के पहले दिन ही क्र‍िस वोक्स (Chris Woakes) की बॉल पर उनके पैर में गंभीर चोट आ गई है. अब उनकी चोट को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ा अपडेट दिया है. साथ ही Sky Sports से बातचीत के दौरान माइकल एथर्टन (Michael Atherton) ने भी कहा है कि शायद अब पंत की इस सीरीज़ में वापसी मुमकिन न हो.

पंत को कैसे लगी चोट?

दरअसल, 68वें ओवर में इंग्लिश पेसर क्र‍िस वोक्स की चौथी बॉल पर रिवर्स स्वीप करने के दौरान बॉल पंत के बैट का एज लेकर सीधे उनके जूते पर लगी, जहां कोई प्रोटेक्शन नहीं होता. नतीजा, पंत इसके बाद खड़े भी नहीं हो सके. उन्होंने चलने की भी कोश‍िश की, पर वो नहीं चल पा रहे थे. टीम इंडिया के फिजियो को इसके बाद तुरंत मैदान में आना पड़ा. पंत ने जब अपना जूता हटाया, तो उनकी चोट काफी गंभीर नज़र आ रही थी. उनके दाएं पैर गोल्फ बॉल की साइज की सूजन साफ दिख रही थी. इसके बाद पंत ने चलकर वापस पवेलियन जाने की कोश‍िश की, लेकिन ये संभव नहीं हो सका. बाद में गोल्फ कार्ट में उन्हें ले जाना पड़ा. पंत ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 48 बॉल्स पर 37 रन बना लिए थे. ऐसे में इंडियन फैंस यही मना रहे हैं कि किसी तरह वो दूसरे दिन वापसी कर लें, लेकिन देर रात X पर बीसीसीआई ने एक बड़ा अपडेट दिया है.

ये भी पढ़ें : सचिन, द्रविड़, गावस्कर और कोहली जैसे दिग्गजों वाले क्लब में शामिल हुए केएल राहुल

क्या है अपडेट?

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन हाफ सेंचुरी लगाने वाले साई सुदर्शन ने स्टंप्स के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पंत की चोट अच्छी नहीं लग रही है. स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति का पता चल सकेगा.बीसीसीआई ने भी अपने X हैंडल पर पंत की चोट को लेकर ऐसा ही कुछ पोस्ट किया है,

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बैटिंग के दौरान ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई. उन्हें स्टेडियम से स्कैन के लिए सीधे हॉस्पिटल ले जाया गया. BCCI की मेडिकल टीम लगातार उनके सुधार पर नज़र बनाए हुए है.  

हालांकि, BCCI ने अब तक मैच में उनके आगे खेलने को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है. लेकिन, पूर्व इंग्लिश क्र‍िकेटर माइकल एथर्टन की मानें तो पंत की इस मैच ही नहीं, सीरीज़ में भी वापसी मुश्किल है. Sky Sports से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 

अगर पंत मैच से बाहर हो जाते हैं, सीरीज़ से बाहर हो जाते हैं, तो यह भारत के लिए बहुत बड़ा झटका होगा. नई गेंद आने पर 4 विकेट पर 264 रन, 5 विकेट पर 264 रन हो जाएंगे. खेल के दूसरे दिन भारत को जल्दी ही आउट करने की पूरी संभावना है. अगर वह मैदान पर आकर बल्लेबाजी करते हैं, तो वह मैच का रुख बदल सकते हैं. यह काफी गंभीर चोट लग रही है. अगर चोट गंभीर न होती, तो गोल्फ कार्ट में उन्हें नहीं ले जाया जाता.

ऐसे में अगर ऋषभ पंत दूसरे दिन बैटिंग के लिए नहीं उतरते हैं तो मैच में उनकी जगह ध्रुव जुरेल फील्डिंग के लिए आएंगे. लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों ही इनिंग में उन्होंने पंत की जगह विकेटकीपिंग की थी. इस दौरान दूसरी इनिंग में उन्हें विकेट के पीछे बॉल कलेक्ट करने में काफी मुश्किल हो रही थी. टीम इंडिया ने दूसरी इनिंग में 6 चौके विकेट के पीछे बाई में दिए थे. अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच को देखकर भी यही लग रहा है कि यहां अनइवन बाउंस के साथ ही टू-पेस्ड सर्फेस (यानी बॉल कभी तेज कभी धीमी रह जाती है) है. ऐसे में विकेटकीपिंग करनी आसान नहीं होगी. साथ ही पंत अगर सीरीज़ से बाहर होते हैं तो ये टीम इंडिया की सीरीज़ में वापसी की उम्मीदों पर भी बड़ा झटका होगा.

मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो, पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 264 रन बना लिए हैं. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर क्रीज़ पर मौज़ूद हैं. इससे पहले, टीम इंडिया की ओर से बतौर ओपनर आए यशस्वी जायसवाल और नंबर तीन बैटर साई सुदर्शन ने पचासा जड़ा. वहीं, इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने दो विकेट चटकाए, जबकि लियाम डॉसन और क्र‍िस वोक्स को एक-एक सफलता मिली. टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर टेस्ट करो या मरो का मैच है. सीरीज में टीम पहले ही 1-2 से पिछड़ रही है. 

वीडियो: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले ऋषभ पंत को दिग्गज क्रिकेटर ने क्या चेतावनी दे दी?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement