The Lallantop

आठवें दिन भी 'सैयारा' का कहर, बमफाड़ कलेक्शन जारी

'सैयारा' ने सिर्फ आठ दिनों में कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया.

Advertisement
post-main-image
'सैयारा' की कमाई और बढ़ाने के लिए यशराज वालों ने नेटफ्लिक्स से तगड़ी डील कर डाली है.

Saiyaara का बुखार आठ दिनों बाद भी लोगों के सिर से नहीं उतर रहा. Ahaan Panday और Aneet Padda की ये फिल्म आठ दिनों में ही कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. फिल्म का टोटल कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 190 करोड़ के पार जा चुका है.

Advertisement

ट्रेकर वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 18 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसकी वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो ये 250 करोड़ रुपये का आंकड़ां पार कर चुकी हैं. इसकी कमाई को दिन के हिसाब से समझें तो -

पहले दिन - 21.5 करोड़ रुपये
दूसरे दिन - 26 करोड़ रुपये 
तीसरे दिन - 35.7 करोड़ रुपये 
चौथे दिन - 24 करोड़ रुपये 
पांचवे दिन - 25 करोड़ रुपये 
छठवें दिन - 21.5 करोड़ रुपये 
सांतवे दिन - 19 करोड़ रुपये 
आठवें दिन - 18 करोड़ रुपये

Advertisement

टोटल 192.49 करोड़ रुपये

इसी कलेक्शन के साथ 'सैयारा' ने पहले आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' को पछाड़ा. फिर अजय देवगन की 'रेड 2' को. इसके बाद अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' के कलेक्शन को भी इसने पछाड़ा. अब फिल्म कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा ये रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की 'ये जवानी है दीवानी' को भी पीछे छोड़ चुकी है.

इसके अलावा फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'बैंग-बैंग' के कलेक्शन को 'सैयारा' पीछे छोड़ चुकी है. वैसे इस फिल्म की कमाई को बढ़ाने के लिए यशराज फिल्म्स ने एक मास्टरस्ट्रोक खेला है. YRF और नेटफ्लिक्स के बीच डील फाइनल हुई है. वैसे तो नियम ये है कि थिएट्रिकल रिलीज़ के 6 या 8 हफ्ते बाद फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आ जाती हैं. मगर डील के मुताबिक 'सैयारा' दीवाली से पहले ओटीटी पर रिलीज़ नहीं होगी. ताकि जनता इसे थिएटर्स में देखने जाए.

Advertisement

ख़ैर, ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर 'सैयारा' इसी स्पीड से भागती रही, तो वो 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी आसानी से पार कर जाएगी. बहरहाल, 'सैयारा' में अहान पांडे और अनीत पड्डा के अलावा वरुण बडोला, आलम खान और गीता अग्रवाल शर्मा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है.  

वीडियो: सोशल लिस्ट: सैयारा की Box Office पर तगड़ी कमाई, अहान पांडेय-अनीत पड्डा फैंस का ट्रोलिंग पर जवाब

Advertisement