The Lallantop

जड्डू-अक्षर ने बढ़ा दिया इंडियन सेलेक्टर्स का सरदर्द!

साउथ अफ्रीका टूर के लिए घोषित होनी है टीम.

Advertisement
post-main-image
Ravindra Jadeja और Axar Patel समेत चार इंडियन क्रिकेटर्स चोटिल हैं (एपी फाइल)
इंडियन क्रिकेट टीम. न्यूज़ीलैंड को हराने के बाद अब साउथ अफ्रीका टूर पर जाने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI जल्दी ही इस टूर के लिए भारतीय टीम की घोषणा करेगा. और इस घोषणा से पहले इंडियन फ़ैन्स के लिए बुरी ख़बर है. इंडियन एक्सप्रेस का दावा है कि कम से कम चार प्लेयर्स इस टूर से बाहर हो सकते हैं. अख़बार के मुताबिक रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शुभमन गिल और ईशांत शर्मा चोट के चलते साउथ अफ्रीका टूर मिस कर सकते हैं. इस ख़बर के सामने आने के बाद फ़ैन्स का चिंतित होना लाज़िमी सा दिख रहा है. हाल के दिनों में लेफ्ट आर्म स्पिन टीम इंडिया की मजबूती बनी थी, लेकिन जड्डू और अक्षर के एकसाथ बाहर होने के बाद सेलेक्टर्स के लिए उनका रिप्लेसमेंट खोजना आसान नहीं होगा. जडेजा जहां लिगामेंट टियर वहीं पटेल स्ट्रेस फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं. ऐसे मामले में टीम के स्पिन डिपार्टमेंट में रविचंद्रन अश्विन पर ज्यादा भार होगा. साउथ अफ्रीकी पिचों को देखते हुए टीम के एक ही स्पिनर के साथ उतरने की उम्मीद है. और जड्डू के बाहर होने के चलते अश्विन का खेलना लगभग पक्का ही होगा. जडेजा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुआ मुंबई टेस्ट भी नहीं खेला था. # Team India Injury Problem एक्सप्रेस का यह भी दावा है कि जडेजा की चोट ठीक होने में कुछ महीने लगेंगे. और अगर वह सर्जरी कराते हैं तो उम्मीद है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन तक फिट हो जाएंगे. बता दें कि मुंबई टेस्ट से पहले एक प्रेस-रिलीज के जरिए BCCI ने बताया था कि जडेजा की बांह में सूजन है. BCCI ने कहा था,
'ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को कानपुर में हुए पहले मैच के दौरान दाहिनी बांह में चोट लग गई थी. स्कैन्स के बाद पता चला कि उनकी बांह में सूजन है. उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है और इसके चलते वह मुंबई टेस्ट से बाहर रहेंगे.'
जबकि अक्षर की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर है जिसे ठीक होने में कम से कम छह हफ्ते लगेंगे. अक्षर ने इसी साल अपने टेस्ट करियर की शुरुआती की थी. उन्होंने अपनी पहली ही सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 27 विकेट ले डाले थे. उनके साउथ अफ्रीका जाने पर कोई भी फैसला कुछ और स्कैन्स के बाद होगा. इन दोनों के ना होने की सूरत में BCCI के पास लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में शहबाज़ नदीम और सौरभ कुमार के रूप में दो विकल्प हैं. गिल की बात करें तो सेलेक्टर्स उन्हें साउथ अफ्रीका भेजने के लिए श्योर नहीं हैं. गिल की पिंडली की चोट उभर आई है. उन्होंने इसी चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज नहीं खेली थी. और फिर मुंबई टेस्ट के दौरान भी उन्हें पिंडली में दर्द हुआ. जबकि इसी टेस्ट में फील्डिंग के दौरान उनकी बाईं बांह पर भी चोट लगी थी. जिसके बाद उनके स्कैन हुए और वह फील्डिंग करने नहीं आए. हालांकि रोहित शर्मा और केएल राहुल के रूप में टीम के पास पहले से ही फर्स्ट चॉइस ओपनर्स हैं. जबकि मयंक अग्रवाल ने भी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में टीम गिल की चोट से उतनी चिंतित नहीं है. ईशांत की बात करें तो उन्हें फिट होने में भी अभी वक्त लगेगा. बोर्ड अभी इन प्लेयर्स की चोट पर स्पेशलिस्ट लोगों की राय ले रहा है. इसीलिए इन चारों को मुंबई में ही रोककर स्कैन कराए गए थे. भारत को साउथ अफ्रीका में तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement