The Lallantop
Logo

क्या है 'डीमन स्लेयर', जिसने आमिर खान और प्रभास की फिल्मों की छुट्टी कर दी!

'डीमन स्लेयर' की नई फिल्म का इंडिया में ऐसा क्रेज है कि सुबह 5 बजे के शोज रखने पड़ गए.

Advertisement

हैदराबाद का संध्या थिएटर. शहर के सबसे पुराने और पॉपुलर थिएटर्स में से एक. तेलुगु सिनेमा का हर बड़ा स्टार यहां अपनी फिल्म का प्रीमियर रखना चाहता है. Allu Arjun, Prabhas और Jr NTR जैसे बड़े स्टार्स के लंबे-चौड़े कट-आउट थिएटर के बाहर सजे होते हैं. हाल ही में इस थिएटर के बाहर ऐसे ही बड़े कट-आउट लगे हुए थे. लेकिन ये किसी भी स्टार के नहीं थे. इनके गले में विशालकाय पीले फूलों की माला विराजमान थी. दूर से देखा तो ये कोई कार्टून कैरेक्टर लग रहे थे. पास जाकर दिखा कि ये एनिमे कैरेक्टर्स हैं. देखें वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement